---विज्ञापन---

क्राइम

लखनऊ में पति को फंसाने के लिए पत्नी ने रची साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर गाड़ी में दो बार रखवाया गोमांस

UP News: लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति को कानूनी केस में फंसाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर दो बार गोमांस रखवाया. पुलिस जांच में साजिश का खुलासा हुआ, प्रेमी गिरफ्तार और पत्नी फरार है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 25, 2026 14:49
lucknow crime
Credit: AI

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को कानूनी मामले में फंसाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि महिला ने दो बार गोमांस रखवाकर अपने पति को दोषी साबित करने की कोशिश की. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें: छोटे भाई-बहन को पीटा था… गुस्साई मां ने अपनी बेटी को पत्थर से कुचलकर मार डाला

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

ये मामला लखनऊ के काकोरी इलाके का है. 14 जनवरी को पुलिस ने एक ऑनलाइन डिलीवरी वाहन से करीब 12 किलो गोमांस बरामद किया. ये पार्सल वसीम नामक एक शख्स के नाम पर बुक किया गया था. जब पुलिस ने वसीम से पूछताछ की तो उसने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जांच आगे बढ़ी तो सच्चाई सामने आई. पुलिस को पता चला कि वसीम की पत्नी अमीना ने अपने प्रेमी अमान के साथ मिलकर ये पूरा प्लान बनाया था. दोनों का मकसद वसीम को गोहत्या जैसे गंभीर मामले में फंसाना था, ताकि उस पर दबाव बने और वो तलाक के लिए मजबूर हो जाए.

पहले भी कार में रखा था गोमांस

पुलिस ने ये भी बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ था. इससे पहले सितंबर 2025 में भी वसीम की कार से गोमांस मिला था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में सबूतों की कमी की वजह से उसे छोड़ दिया गया था. अब जांच में साफ हो गया है कि वो मामला भी इसी साजिश का हिस्सा था. पुलिस जांच में सामने आया कि अमीना और अमान ने नकली पहचान, अलग मोबाइल नंबर और ऑनलाइन डिलीवरी ऐप का इस्तेमाल किया. डिलीवरी के समय OTP वसीम के मोबाइल पर आया, लेकिन उस वक्त वो बाथरूम में था. CCTV फुटेज से ये भी साबित हुआ कि वसीम की इसमें कोई भूमिका नहीं थी. पुलिस ने इस मामले में अमान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अमीना फरार है और उसकी तलाश जारी है. दोनों के खिलाफ साजिश रचने, झूठे केस में फंसाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बक्से से आ रही थी ‘खट-खट’ की आवाज, बेटी नहीं दे रही थी खोलने, पुलिस ने आकर खुलवाया तो निकला बॉयफ्रेंड

First published on: Jan 25, 2026 02:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.