---विज्ञापन---

‘CM पोर्टल से बोल रहा हूं…’ कहकर महिलाओं को डराते, सायरन बजाकर, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लूटते

यूपी एसटीएफ ने मुख्यमंत्री पोर्टल में तैनात पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस अधिकारी बनकर आम लोगों से ब्लैकमेलिंग किया करते थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 10:02
Share :

UP STF Arrest Fake Police Officer: उत्तर प्रदेश में विभागीय अफसरों के नाम पर ठगी करने के अनेकों मामले सामने आते हैं, जिसमें पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई भी की जाती है। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया, जहां बीते शुक्रवार को यूपी एसटीएफ ने मुख्यमंत्री पोर्टल में तैनात पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस अधिकारी बनकर आम लोगों से ब्लैकमेलिंग किया करते थे। उनका कहना था कि दोनों आरोपी इस वारदात में महिलाओं को अधिक निशाना बनाते थे।

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर करते थे ब्लैकमेल

बता दें कि कानपुर में एसटीएफ ने पुलिस अधिकारी बनकर वसूली करने वाले दोनों आरोपियों को बर्रा के विश्वबैंक कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय से गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, खास तौर पर महिलाओं को अश्लील फोटो वायरल करने, अश्लील बातें करने के साथ यौन उत्पीड़न सहित अन्य तरीके से ब्लैकमेलिंग के जरिए धन उगाही करने का काम करते थे।

महिलाओं को बनाते थे निशाना, सायरन बजाकर करते थे खेल

पुलिस टीम के अनुसार, दोनों आरोपियों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रहीं थी, जिसके बाद एसटीएफ की टीम जांच में जुट गई। टीम ने जांच पड़ताल के दौरान दोनों आरोपियों को दबोच लिया। एसटीएफ की ओर से की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जो फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर सिम कार्ड लेकर अलग-अलग कंपनियों के नंबरों को सीरियल वाइज कॉल करके महिलाओं से बात करते थे। इस दौरान वे अपने आप को पुलिस अधिकारी बताते और यूट्यूब से पुलिस का सायरन बजाकर कॉल करते थे।

ठगी के लिए सीएम हेल्पलाइन का लेते थे सहारा

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ठगी के लिए सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेते थे। इसके लिए आरोपी कॉल करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत प्राप्त होने की बात कहकर अश्लील बातें, वीडियो कॉल जैसे आरोप लगाकर उनको ब्लैकमेल करते और फिर उसके निस्तारण के नाम पर उनसे फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व बैंक खाते में झांसे में लेकर पैसा मंगाते थे। इसके साथ ही प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, आरोपियों की इस हरकत को लेकर जब 1090 पर शिकायत होती थी तो वे नंबर बदल कर यही काम दोबारा से करना शुरू कर देते थे। लिहाजा, पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों, गूगल-पे आदि की जांच करने में जुट गई है। एसटीएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मामले में कानपुर नगर के समाज नगर, मजरे दहेली थाना रेउना के रहने वाले अभिषेक सिंह उर्फ पुल्लर और कानपुर देहात के दुर्गापुरवा मजरे नारायनपुर थाना अकबरपुर क्षेत्र के रहने वाले पंकज सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है, तलाशी के दौरान आरोपियों क् पास से पांच मोबाइल, नौ सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक मोटर साइकिल, 5500 रुपये नकद और एक स्मॉर्ट वॉच बरामद की गई है।

First published on: Oct 14, 2023 10:02 AM
संबंधित खबरें