---विज्ञापन---

क्राइम

पुणे में मां बनी बेटे की कातिल, बेटी पर भी किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बची लड़की की जान

Pune Murder: पुणे के वाघोली इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक मां ने अपने 11 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और 13 साल की बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Author Edited By : Varsha Sikri
Updated: Jan 27, 2026 12:28
pune murder
Credit: Social Media

कहा जाता है कि इस पूरी दुनिया में एक मां ही अपने बच्चों से सबसे ज्यादा प्यार करती है. लेकिन जब मां ही अपने बच्चों को मौत के घाट उतार दे तो ऐसी ममता को क्या नाम दिया जाए. महाराष्ट्र के पुणे में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया. एक मां ने अपने ही 11 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और 13 साल की बेटी पर भी जानलेवा हमला किया. इस दौरान लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टर्स की टीम उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम की दोस्ती ने ली नाबालिग की जान, हत्या को आत्महत्या का दिया रूप, ऐसे हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला की पहचान सोनी संतोष जयाभाई के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नांदेड़ जिले के कंधार की रहने वाली है. वर्तमान में वो अपने 11 साल के बेटे साईराज और 13 साल की बेटी धनश्री संतोष जयाभाई के साथ वाघोली में रह रही थी. उसने अचानक अपने दोनों बच्चों पर हमला किया, जिसमें साईराज की मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत ये रही कि बच्ची की जान बच गई. घटना की सूचना मिलते ही वाघोली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि एक मां अपने ही बच्चों के साथ ऐसा कैसे कर सकती है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ये साफ हो पाया है कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या ये मामला पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या अवसाद से जुड़ा हुआ है, या इसके पीछे कोई और वजह है. आरोपी महिला से गहन पूछताछ की जा रही है और उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जा सकती है. वाघोली पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रात 3 बजे कुल्हाड़ी लेकर आई, और खुद ही उजाड़ लिया सुहाग, पुलिस को बताई लूट की झूठी कहानी

First published on: Jan 27, 2026 12:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.