---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Predictions: साल 2025 में सोने के दामों ने चौंकाया, नए साल में रेट बढ़ेंगे या घटेंगे?

Gold Rate 2025 and Predictions for 2026: साल 2025 खत्म होने में चंद दिन बाकी है, इस साल हर महीने सोने के बढ़ते दाम चौंकाते रहे. दिल्ली सर्राफा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सोने के दामों में प्रति ग्राम 50 हजार से ज्यादा का उछाल देखने को मिला, अगले साल सोना सस्ता होगा या महंगा?

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 9, 2025 10:07
Gold Rate 2025 and Predictions for 2026

Gold Rate Year Ender 2025 and Predictions for 2026: साल 2025 में सोने के दामों ने हर महीने चौंकाया. निवेश के लिए सोने को बेहतर विकल्प मानने वाले निवेशक इस साल मालामाल हुए. दिल्ली सर्राफा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 में विदेशी बाजार में सोने के दामों में 60 फीसदी की महंगाई देखने को मिली, वहीं, निवेशकों को सोने में करीब 67 प्रतिशत का रिटर्न मिला. सोने की कीमतों में भी साल 2025 में प्रति ग्राम 50 हजार से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. एक जनवरी 2025 में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब था, जोकि आज 9 दिसंबर 2025 को करीब एक लाख 30 हजार रुपए के पार पहुंच गया है. यानि करीब 11 महीने में 50 हजार से ज्यादा का मुनाफा. आने वाले समय में सोना सस्ता होने के प्रीडिक्शंस ने पूरा साल जिन लोगों को सोने की खरीद से दूर रखा, उन्हें अब महंगा सोना खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. साल 2026 में भी सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट के आसार नहीं है.

यह भी पढ़ें: Baba Vanga Gold Prediction: बाबा वेंगा की सोने पर भविष्यवाणी ने चौंकाया, 2026 में महंगा होगा या सस्ता?

---विज्ञापन---

सोने के दामों में महंगाई के मुख्य कारण

साल 2025 में सोने की कीमतों में 50 हजार के उछाल को मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (जिंस) के राहुल कलंत्री इंटरनेशनल बाजार में सोने की कीमतों के बढ़ते रेट को एक कारण मानते हैं. सोने के दामों में इस साल करीब 60 फीसदी का उछाल देखने को मिला. लगातार डॉलर के मुताबिक कमजोर होता रुपया इसकी मुख्य वजहों में से एक रही, वहीं, दुनिया में साल 2025 में भारत-पाकिस्तान समेत कई देशों में युद्ध के आसार बने, यह भू राजनीतिक तनाव भी सोने के दामों में वृद्धि का अहम कारण है. केंद्रीय बैंकों की ब्याज दर में कटौती ने भी भारत में सोने की मांग को बढ़ाया. इसी वजह से सोने ने 2025 में निवेशकों को सबसे ज्यादा प्रॉफिट दिया.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल के अंत में सच हुईं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां, 2025 को लेकर क्या-क्या थे प्रीडिक्शंस?

---विज्ञापन---

2026 में सोना कैसे होगा सस्ता? मुख्य कारण

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, 2026 में सोना सस्ता होने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता, अगर ऐसे हालात बनते हैं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था अगर ऐसे ही 2026 में तेजी से बढ़ती रहे तो डॉलर मजबूत होगा और रुपया कमजोर होगा. रुपये के कमजोर होने से सोने के दाम 5 से 20% तक कम हो सकते हैं. मौजूदा हालात तो यही बताते हैं कि साल 2025 की तरह 2026 में भी सोने के दामों में 15% से 30% की बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने. काउंसिल के मुताबिक, अमेरिका ब्याज दरें घटाएगा तो भी सोने के दाम बढ़ेंगे. दो देशों में युद्ध के हालात बनते हैं तो भी सोना महंगा होगा. वहीं, इस साल सोने में मिला जबरदस्त प्रॉफिट भी नए निवेशकों को सोने में इनवेस्टमेंट के लिए मजबूर करेगा. यह भी सोने के दामों में बढ़ोतरी होने का एक कारण होगा.

First published on: Dec 09, 2025 10:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.