---विज्ञापन---

कौन हैं Leena Tewari? देश की पांच सबसे अमीर महिलाओं में शामिल, क्यों लाइमलाइट से रहती हैं दूर

Who is Leena Tewari: आज के दौर में कई उदाहरण मिल जाएंगे, जिन्हें देख लगेगा कि अब महिलाएं भी हर फिल्ड में आगे हैं। ऐसे ही बात बिजनेस की करें तो महिलाओं ने अपने दम पर करोड़ों अरबों का कारोबार खड़ा कर दिया है। देश की कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी नेट वर्थ सुनकर आप […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Sep 1, 2023 17:11
Share :
leena tewari

Who is Leena Tewari: आज के दौर में कई उदाहरण मिल जाएंगे, जिन्हें देख लगेगा कि अब महिलाएं भी हर फिल्ड में आगे हैं। ऐसे ही बात बिजनेस की करें तो महिलाओं ने अपने दम पर करोड़ों अरबों का कारोबार खड़ा कर दिया है। देश की कई महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी नेट वर्थ सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। ऐसी हीं एक लीना तिवारी हैं। फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में भारत की पांच सबसे अमीर महिलाओं में से एक लीना तिवारी का भी नाम है। लीना तिवारी के अलावा अन्य चार महिलाएं -सावित्री जिंदल, रोहिका साइरस मिस्त्री, रेखा झुनझुनवाला और विनोद राय गुप्ता हैं।

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक लीना तिवारी भारत की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं। लीना तिवारी USV इंडिया की अध्यक्ष हैं। कंपनी की स्थापना 1961 में उनके दिवंगत पिता विट्ठल गांधी ने की थी। लीना तिवारी मीडिया से दूर रहती हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

---विज्ञापन---

लीना तिवारी निजी स्वामित्व वाली कंपनी USV इंडिया की अध्यक्ष हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 30,000 करोड़ रुपए) है। लीना तिवारी Biocon की किरण मजूमदार-शॉ, नायका की फाल्गुनी नायर और Zoho Corp की राधा वेम्बू से अधिक अमीर हैं।

ये सब बनाती है लीना तिवारी की कंपनी

लीना तिवारी की फार्मा कंपनी हृदय और मधुमेह की दवाओं के क्षेत्र में भारत की शीर्ष पांच में से एक है। यह सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (USV), इंजेक्शन और बायोसिमिलर दवाएं भी बनाती है। कंपनी का ग्लाइकोमेंट नामक एंटी-डायबिटिक फॉर्मूलेशन घरेलू उद्योग में शीर्ष 3 में से एक है।

---विज्ञापन---

लीना तिवारी ज्यादातर मुंबई में सोशल सर्किट और पार्टियों से दूर रहती हैं। लेकिन वह एक दान देने के मामले में काफी आगे हैं और उन्हें घूमने-फिरने और पढ़ने का बहुत शौक है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.COM और अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी से MBA किया है। लीना तिवारी का जन्म मुंबई में हुआ।

लीना तिवारी के हमसफर कौन हैं?

लीना तिवारी की शादी प्रशांत तिवारी से हुई है, जो USV के एमडी हैं। प्रशांत, लीना तिवारी के साथ मिलकर कंपनी चलाते हैं। प्रशांत तिवारी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, अमेरिका से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। दंपति की एक बेटी और बेटा है जिनका नाम अनीशा और विलास है।

Income Tax Deadline: बड़ी खबर! सितंबर में खत्म हो जाएगी टैक्स से जुड़े इन कामों की डेडलाइन, देखें पूरी लिस्ट

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Sep 01, 2023 05:11 PM
संबंधित खबरें