---विज्ञापन---

Chetna Jhamb कौन? पढ़िए 3 हजार की नौकरी से करोड़ों की कंपनी खड़ी करने का सफर

Chetna Jhamb: बिहार की एक बेटी इन दिनों काफी चर्चा में है, क्योंकि उनकी सफलता की कहानी काफी दिलचस्प है। वह अपने फिलहाल मीडिया, समाज सेविका और एक्ट्रेस का काम एक साथ संभाल रही हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 25, 2024 10:41
Share :
Chetna Jhamb
Chetna Jhamb

Chetna Jhamb: बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली युवा आइकन चेतना झांब ने एक लंबा सफर तय किया है। उनकी सफलता की कहानी कई युवाओं को प्रेरणा दे सकती है। वह एक साथ कई काम संभाल रही हैं। एक सॉफ्टवेयर कंपनी के अलावा चेतना एक मीडिया कंपनी भी चला रही हैं। इसके साथ ही वह बिहार की फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर रही हैं। पढ़िए चेतना झांब की कहानी।

चेतना झांब के करियर की शुरुआत

चेतना झांब बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली हैं। उनका बचपन समस्तीपुर में ही बीता, चेतना ने पटना सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने समस्तीपुर विमेंस कॉलेज ग्रेजुएशन किया। चेतना ने बिहार तक से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक 3 हजार की नौकरी से की थी। चेतना अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि 12वीं के बाद उन्होंने एक कॉल सेंटर में 3 हजार की सैलरी पर काम किया। इसके बाद एयर होस्टेस के लिए अप्लाई किया, जिसमें उनका सेलेक्शन हो गया। चेतना ने दो साल एयरलाइन्स के लिए काम भी किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिहार में बन रही हैं ये 2 बड़ी साइंस यूनिवर्सिटी, राजधानी के युवा छात्रों को होगा बड़ा फायदा

दुबई से शुरू किया काम

चेतना झांब ने अपनी कंपनी की शुरुआत दुबई से की, इसके अलावा उन्होंने यूएस और सिंगापुर में भी अपनी कंपनी खोली। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं कि सब ठीक ही चला, इस दौरान उनको कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। लेकिन उनको ऊपर वाले पर पूरा भरोसा था, जिसकी वजह से चेतना को सफलता प्राप्त हुई। चेतना का सफर यहीं तक नहीं रुका उनको बचपन से ही कुछ अलग और बड़ा करने का सपना था, जिसको पूरा करने की राह पर वह आगे बढ़ती गईं।

---विज्ञापन---

काम के साथ अध्यात्म का रास्ता

चेतना अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार और उनके लोगों का हाथ मानती हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि जो सफलता मिली है, उसमें सबसे ज्यादा साथ भगवान ने दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी इतना ज्यादा नहीं सोचा था लेकिन ऊपर वाले ने उनके लिए सब सोच रखा था। चेतना झांब का कहना है कि वह अध्यात्म के रास्ते पर चलने वाली हैं।

चेतना इस वक्त यूएस में स्कंदा इंडस्ट्रीज, सिंगापुर में स्काइबा और भारत में कामखी एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी चला रही हैं। स्कंदा इंडस्ट्रीज एक ट्रेडिंग कंपनी है। आपको बता दें कि यह कंपनी चेतना ने अपने साथी के साथ मिलकर खोली, जो कोविड के वक्त में गेम चेंजर बनकर उभरी थी।

ये भी पढ़ें: क्या है बक्सर पंचकोश मेले के लिट्टी-चोखे का इतिहास? प्रभु श्रीराम से है खास कनेक्शन

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 25, 2024 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें