---विज्ञापन---

Vande Bharat Train: शुरू होने जा रही छठी वंदे भारत ट्रेन, जानिए क्या होगा इसका रूट और टाइमिंग

Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) -नागपुर (महाराष्ट्र) मार्ग पर चलने वाली देश की छठी सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इस मामले से वाकिफ भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने रविवार को यह बात कही। अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और एक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 5, 2022 16:05
Share :

Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को बिलासपुर (छत्तीसगढ़) -नागपुर (महाराष्ट्र) मार्ग पर चलने वाली देश की छठी सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इस मामले से वाकिफ भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने रविवार को यह बात कही।

अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और एक साइड की यात्रा करीब साढ़े पांच घंटे में पूरी होगी। अधिकारी ने कहा, ‘बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रविवार (11 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में करेंगे।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Gold Price Update: वेडिंग सीजन में 2544 रुपये सस्ता हुआ सोना, 15546 रुपये लुढ़की चांदी !

क्या रहेगी टाइमिंग

उन्होंने आगे कहा, ‘यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह करीब 6.45 बजे रवाना होगी और दोपहर करीब 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन दोपहर 2 बजे नागपुर से चलकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनों को नागपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगते हैं, हालांकि यह ट्रेन लगभग साढ़े पांच घंटे में दूरी तय करेगी।’

---विज्ञापन---

मामले से परिचित एक दूसरे अधिकारी के अनुसार, ट्रेन का संचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा किया जाएगा और रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में निर्धारित स्टॉप होंगे।

इस देश की सरकार ने पेंशन के 20 करोड़ रुपये से खरीदी क्रिप्टोकरंसी, लेते ही 87 प्रतिशत शेयर मूल्य गिरा 

नए साल से एक और वंदे भारत ट्रेन यहां चलेगी!

बताया गया कि 2023 में सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है। यह दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) में स्वदेश निर्मित पहली सेमी हाई-स्पीड रेल और दक्षिण भारत में इस तरह की दूसरी ट्रेन होगी।

बता दें कि नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन का पहली बार इस साल अक्टूबर में मुंबई-अहमदाबाद रूट पर उद्घाटन किया गया था। रेलवे का अगले साल अगस्त तक 75 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने का लक्ष्य है। हालांकि, पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Dec 05, 2022 11:42 AM
संबंधित खबरें