Union Budget 2024 Live Streaming: भले ही लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट को पेश कर दिया गया हो, लेकिन सभी की निगाहें पूर्ण बजट पर हैं। सिर्फ नजरें ही नहीं बल्कि आगामी केंद्रीय बजट से कई सारी उम्मीदें भी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) द्वारा अपना रिकॉर्ड बनाते हुए 7वीं बार बजट पेश किया जाने वाला है। चुनावी वर्ष में अंतरिम बजट को चुनाव की वोटिंग से पहले पेश किया जाता है और पूर्ण बजट 2024 भी पेश होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कि मोदी सरकार 3.0 द्वारा पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट 2024-25 को किस दिन, किस समय, कब और कहां से लाइव देखा जा सकता है?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश होगा 7वां बजट
केंद्रीय बजट 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई, मंगलवार को पेश (Union Budget Date and Time) किया जाएगा। संसद में सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण द्वारा अपने कार्यकाल का 7वां केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। अंतरिम बजट के दौरान आधा बजट पेश किया गया लेकिन आम लोगों के लिए कुछ राहत भरी घोषणा नहीं रही लेकिन पूर्ण बजट से उम्मीदें है कि आम लोगों के लिए कुछ खास मिल सकता है।
Watch Union Finance Minister Smt. @nsitharaman present the Union Budget 2024-25 in Parliament 👇
⏰ 11.00 am
---विज्ञापन---🗓️ 23rd July 2024
Stay tuned and watch out for LIVE updates on👇
Facebook ➡️ https://t.co/GVfVncu4Ok#ViksitBharatBudget2024_25 pic.twitter.com/16O7frtX2l
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 21, 2024
कब और कहाँ देखना है Budget Live Streaming 2024?
आप केंद्रीय बजट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग न्यूज 24 चैनल (News 24 Channel) पर देख सकते हैं। इसके अलावा हिन्दी (News 24 Hindi) और न्यूज 24 की अंग्रेजी (News 24 English) की वेबसाइट पर लाइव अपडेट भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप सरकारी चैनलों के माध्यम से भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
वित्त मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप दूरदर्शन चैनल (Doordarshan channel), संसद टीवी (Sansad TV) और दूरदर्शन की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल्स (Doordarshan YouTube channel) पर बजट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मिडिल क्लास को क्यों है इस बजट में राहत मिलने की उम्मीद? ये हैं 5 कारण
कहां से मिलेगी बजट 2024 के पूरे दस्तावेज की पीडीएफ फाइल?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले 7वें बजट में काफी कुछ खास देखने को मिल सकता है। अगर आप बजट की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं देख पाएं तो इसकी पीडीएफ को आप डाउनलोड कर सकते हैं। बजट 2024 के पूरे दस्तावेज की पीडीएफ फाइल को आप दो भाषा- हिन्दी और अंग्रेजी में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केंद्रीय सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें- इकोनॉमिक सर्वे क्या होता है? पहली बार कब पेश हुआ था…