---विज्ञापन---

बिजनेस

दिवाली से पहले UIDAI ने दिया 6 करोड़ बच्चों को बड़ा तोहफा, फ्री हुआ आधार बायोमेट्रिक अपडेट; जानिए पूरा प्रोसेस

भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI) ने एक अहम फैसला लिया है. UIDAI ने अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू-1) के लिए लगने वाले सभी शुल्क माफ कर दिए हैं. इस कदम से UIDAI ने करीब 6 करोड़ बच्चों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. अब 7 से 15 साल के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए सभी शुल्क माफ हो गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 6, 2025 21:23

Aadhaar Update For Free: भारतीय विशिष्ट प्राधिकरण (UIDAI) ने एक अहम फैसला लिया है. UIDAI ने अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू-1) के लिए लगने वाले सभी शुल्क माफ कर दिए हैं. इस कदम से UIDAI ने करीब 6 करोड़ बच्चों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. अब 7 से 15 साल के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए सभी शुल्क माफ हो गए हैं. यह छूट 1 अक्टूबर से प्रभावी हो चुकी है और एक साल तक यानी 1 अक्टूबर 2026 तक लागू रहेगी. यानी अब पेरेंट्स के पास बच्चों के आधार को फ्री में अपडेट कराने का मौका पूरे 1 साल तक है.

इस उम्र के बच्चों पर नहीं लागू होगा ये नियम

बता दें कि पांच साल तक के बच्चों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा क्योंकि इन बच्चों के आधार कार्ड के लिए फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन की आवश्यकता नहीं होती है. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि आधार में निशुल्क बायोमेट्रिक अपडेट से बच्चों की शिक्षा, छात्रवृत्ति और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजनाओं तक पहुंच आसान होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Torn Note Exchange Rules: आपके घर में भी हैं फटे नोट तो यहां करें एक्सचेंज, नहीं लगेगा कोई चार्ज

UIDAI ने क्या कहा?

UIDAI ने 4 अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि आधार में बायोमेट्रिक अपडेट यह तय करने के लिए जरूरी है कि बच्चे स्कूल में एडमिशन, प्रवेश परीक्षा, छात्रवृत्ति और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) योजनाओं जैसी सेवाओं तक अपनी पहुंच आसानी से बना सकें. आधार अपडेट प्रॉसेस में उंगलियों के निशान, आंखों की पुतलियों का स्कैन और एक नई तस्वीर लेना शामिल है.

---विज्ञापन---

पहले कितनी लगती थी फीस?

UIDAI द्वारा उठाए गए इस कदम से करीब 6 करोड़ बच्चों को अब फायदा पहुंचेगा. पहले, बायोमेट्रिक अपडेट के लिए शुल्क लिया जाता था. पहला और दूसरा एमबीयू अगर 5-7 और 15-17 वर्ष की आयु के बीच किया जाता था तो फ्री था. इसके बाद 125 रुपये प्रति एमबीयू का निर्धारित शुल्क लिया जाता था. लेकिन अब बच्चों के लिए ये फीस भी माफ कर दी गई है.

First published on: Oct 06, 2025 09:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.