---विज्ञापन---

Delhi NCR की सड़कों पर दौड़ेगी Uber Buses, सरकार से मिली मंजूरी; जानिए खासियत

Uber Buses Service in Delhi NCR: ऑटो, बाइक, स्कूटर, कैब जैसी सर्विस देने वाली उबर कंपनी अब सड़क पर अपनी बस उतारने के लिए तैयार है। सरकार की ओर से उबर को बस चलाने की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में आना-जाना आसान हो सकेगा, आइए उबर की बस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 21, 2024 10:52
Share :
Uber Buses Service in Delhi NCR
उबर की बस

Uber Buses Service in Delhi NCR: कैब सर्विस प्रोवाइड करने के लिए जानी मानी कंपनी उबर अब लोगों के लिए बसें लेकर आने वाली है। देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बाइक, ऑटो और कैब के अलावा उबर बस भी दौड़ने वाली है। इसे लेकर यूजर्स को कई तरह की खास सुविधा प्राप्त हो सकती है। घर बैठे बस की बुकिंग से लेकर एसी का मजा उठाने के लिए उबर की बस लोगों बीच में जानी जा सकती है, आइए आपको उबर बस के बारे में विस्तार से बताते हैं।

सरकार से मिली मंजूरी

उबर के अनुसार कंपनी को प्रीमियम बस योजना के तहत दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से दिल्ली में बस चलाने का एग्रीगेटर लाइसेंस मिल गया है। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली बस संचालन के लिए लाइसेंस देने वाला पहला राज्य भी बन चुका है।

क्या है एग्रीगेटर का मतलब?

दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से उबर को एग्रीगेटर लाइसेंस मिला है, जिसका मतलब बिजलेस मॉडल होता है। ये एक नेटवर्क मॉडल कहलाता है जिसके तहत सर्विस देने वाले और सर्विस का फायदा उठाने वालों को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाता है। उबर की बस सर्विस कंपनी के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म या उबर ऐप पर दी जाएगी।

कैसे मिलेगी उबर बस की सुविधा?

फिलहाल, उबर बस को दिल्ली में चलाने की मंजूरी मिली है लेकिन अभी कंपनी ने अपनी बस सर्विस को शुरू नहीं किया है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि उबर की प्रीमियम बसों की सुविधा ऐप के माध्यम से मिल सकेगी। यूजर्स उबर ऐप के जरिए प्रीमियम बस की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यहीं से सीट और अपने रूट के अनुसार बस की उपलब्धता को चेक कर सकते हैं। ऐप पर बाइक, ऑटो और कैब के अलावा एक ऑप्शन ‘उबर शटल’ शो होगा जिसपर क्लिक करके यूजर्स अपने पसंदीदा रूट के लिए सीट की बुकिंग पहले से ही कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: गर्मियों में नहीं फट सकेगा आपका फोन! 

सीट की बुकिंग, लाइव लोकेशन और उपलब्धता

उबर बस के लिए आप ऐप के माध्यम से ही सीट की बुकिंग पहले से कर सकते हैं। AC वाली इन बसों में 19 से 50 यात्री बैठ सकेंगे। इसके अलावा अपने रूट के लिए जानकारी पहले ही ऐप के माध्यम से हासिल कर सकेंगे। ऐप के जरिए यूजर्स को लाइव लोकेशन ट्रैक करने का भी ऑप्शन मिल सकेगा।

कब से शुरू होगी Uber Shuttle Service?

उबर की शटल सर्विस जल्द ही दिल्ली में शुरू हो सकती है। फिलहाल, इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। इस सुविधा को ऐप पर भी देखा जा सकता है। उबर की बस सर्विस शुरू होने पर कैब, बाइक और ऑटो के साथ आपको नया ऑप्शन उबर शटल का शो होने लगेगा।

ये भी पढ़ें- Aadhaar को 14 जून तक कर सकते हैं अपडेट

First published on: May 21, 2024 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें