---विज्ञापन---

Smartphone Tips: गर्मियों में नहीं फट सकेगा आपका फोन! बस अपनाएं ये 5 ट्रिक

Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जो अब हर किसी के लिए जरूरत के साथ जरूरी हो गया है, लेकिन इसका हद से ज्यादा या गलत तरह इस्तेमाल करना कई तरह की समस्या खड़ी कर सकता है। यहां तक कि गर्मियों में फोन के फटने की वजह भी बन सकता है, आइए जानते हैं कि कैसे आप स्मार्टफोन को फटने से बचाए रख सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: May 20, 2024 09:20
Share :
Smartphone prevent tips from overheating
गर्मी से बचाएं अपना स्मार्टफोन।

Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, लेकिन कैसे और किस तरह से फोन को यूज कर रहे हैं? इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। लापरवाही करने से फोन में कई तरह की समस्या हो सकती है। जबकि, गर्मियों में अगर ध्यान से फोन का यूज न करें तो इसका तापमान हद से ज्यादा बढ़ सकता है। यहां तक कि फोन के फटने की वजह भी गलत तरह से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि गर्मियों में अपने फोन को ठंडा रखने के लिए कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें, आइए आपको 5 ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताते हैं जिससे फोन को गर्म होने से बचाए रखा जा सकता है।

1. पावर सेविंग मोड

अपने फोन में लो बैटरी मोड का इस्तेमाल करें। इससे आपकी बैटरी पर कम दबाव पड़ता है और फोन को गर्म होने से बचाया जा सकता है। जबकि, बैटरी सेवर के जरिए आप बैटरी की कम खपत कर सकते हैं। कुछ फोन में पावर सेवर के नाम से भी ये मोड मौजूद होता है।

---विज्ञापन---

2. फोन का न करें ज्यादा इस्तेमाल

कुछ लोग 24 घंटे अपने साथ फोन रखते हैं, लेकिन इससे आपके फोन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। कम से कम फोन का यूज करें और कोशिश करें कि लगातार घंटों तक उसका यूज न करें। फोन को थोड़ा रेस्ट भी दें। लगातार ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से फोन गर्म हो सकता है और फटने की वजह भी बन सकता है।

3. न करें फोन कवर का इस्तेमाल

फोन कवर का यूज न करने की सलाह हमेशा से दी जाती है। खासतौर पर गर्मियों में फोन का यूज नहीं करना चाहिए। खासतौर पर जब आप अपने फोन को चार्ज करते हैं तो फोन से कवर हटा दें। बैग में रखते हैं तो फोन का कवर हटा दें। ऐसे में आपका फोन ठंडा रह सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- फोन के Password या PIN से बैंक खाली होने का खतरा

4. धूप से दूर रखें फोन

अक्सर लोग अपने फोन को घर से बाहर निकलते समय हाथ में ही रखते हैं, लेकिन गर्मियों में अधिक धूप होने के कारण फोन को अपने हाथ में नहीं रखना चाहिए। फोन पर सीधी धूप की चमक पड़ने से उसमें गर्माहट होती है और वो हद से ज्यादा गर्म हो सकता है। फोन को ठंडा रखने के लिए धूप से अपने फोन को दूर ही रखें।

5. जेब में रखना भी नहीं है सही

अपने फोन को पॉकेट में भी न रखें। इससे भी फोन ज्यादा गर्म हो सकता है। बाहर की गर्मी और शरीर की गर्मी से फोन में गर्म होने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि अपने फोन को गर्मी में जेब की बजाए बैग में ही रखें।

ये भी पढ़ें- रुक-रुक के चल रहा है फोन? तो मिनटों में ऐसे बढ़ाएं Speed

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 20, 2024 09:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें