---विज्ञापन---

बिजनेस

Twitter: कंपनी ने नौकरी से तो निकाल दिया, लेकिन पूर्व कर्मचारी को अब मिला ये स्पेशल सरप्राइज!

नई दिल्ली: ट्विटर की बागडोर संभालने के बाद, एलन मस्क और उनकी टीम ने पिछले हफ्ते वैश्विक स्तर पर लगभग 50% ट्विटर कर्मचारियों को निकाल दिया। दुनिया भर में कई लोगों ने इसे कानूनों का उल्लंघन और अमानवीय बताते हुए कार्रवाई की निंदा की थी। हालांकि, शुक्रवार को छंटनी के बाद ट्विटर ने कंपनी के […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Nov 8, 2022 18:26

नई दिल्ली: ट्विटर की बागडोर संभालने के बाद, एलन मस्क और उनकी टीम ने पिछले हफ्ते वैश्विक स्तर पर लगभग 50% ट्विटर कर्मचारियों को निकाल दिया। दुनिया भर में कई लोगों ने इसे कानूनों का उल्लंघन और अमानवीय बताते हुए कार्रवाई की निंदा की थी। हालांकि, शुक्रवार को छंटनी के बाद ट्विटर ने कंपनी के पूर्व कर्मचारी के लिए कुछ अप्रत्याशित किया।

ट्विटर के पूर्व कर्मचारी एलेन फिलाडेल्फो को कंपनी द्वारा शुक्रवार को नौकरी से निकाल दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद कंपनी की ओर से उन्हें सालगिरह पर बधाई के तौर पर तोहफा मिला है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें एक लाख के 92 लाख करने वाले इस शेयर की हुई हालत खराब, पिछले 6 महीने में निवेश करने वाले हुए कंगाल

‘आज एक विशेष डिलीवरी मिली !!’ उन्होंने ऐसा ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर को अपने आधिकारिक हैंडल से साझा किया। उन्होंने ट्वीट में ट्विटर से मिले पार्सल को दिखाया। उसमें उनकी 10 साल के सालगिरह के बधाई संदेश को पढ़ा जा सकता है।

---विज्ञापन---

4 नवंबर को ट्विटर से निकाले जाने पर, एलेन ने अपनी और अपनी टीम को तुरंत बर्खास्त करने के लिए अपने रोष को बाहर निकालने के लिए कई ट्वीट्स किए। उनके द्वारा कहा गया कि यह एक युग का अंत है। यह 10 साल बाद भेजने का एक क्रूर तरीका था।

अभी पढ़ें Buy or Sell: बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में भारी उछाल, आगे भी हासिल करेंगे नई ऊंचाई? विश्लेषकों की है ये राय

 

उन्होंने आगे कहा कि इससे उसकी ‘पूरी टीम’ प्रभावित हुई। सबसे प्रतिभाशाली, रचनात्मक और दयालु शोधकर्ता/विश्लेषक जिसकी कोई कल्पना कर सकता है। उन्होंने हिंट दिया कि वह आने वाले दिनों में जल्द ही अपने अगले कदम के बारे में बताएगी।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 08, 2022 04:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.