---विज्ञापन---

बिजनेस

Top 10 दुन‍िया की सबसे ताकतवर करेंसी, जानें ल‍िस्‍ट में भारतीय रुपया कहां है?

Top 10 Strongest Currencies: दुन‍िया की सबसे ताकतवर करेंसी का नाम सुनकर आपके द‍िमाग में अमेर‍िका या चीन का नाम आएगा. लेक‍िन वास्‍तव‍िकता इससे अलग है. यहां जान‍िये 10 सबसे मजबूत करेंसी कौन सी हैं और इसमें भारत का नाम कहां आता है?

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 3, 2025 14:12

Top 10 Strongest Currencies of the World: व्यापार, निवेश और विदेशी मुद्रा बाजारों से संचालित दुनिया में, किसी मुद्रा की “ताक़त” या “मूल्य” सिर्फ एक संख्या से कहीं ज़्यादा है. यह किसी देश की आर्थिक बुनियाद, स्थिरता और वैश्विक स्थिति को दर्शाता है.

अब, जब लोग मज़बूत मुद्राओं के बारे में सोचते हैं, तो अक्सर जो करेंसी उनके दिमाग में आती हैं, वे या तो अमेरिकी डॉलर या यूरो होती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. यह इस बात से जुड़ा है कि आपके स्थानीय पैसे की एक इकाई कितनी विदेशी मुद्रा खरीद सकती है. साल 2025 में, कुछ सबसे मजबूत करेंसी आश्चर्यजनक रूप से छोटे देशों की हैं, जो अक्सर तेल-समृद्ध होते हैं, जिनके आर्थिक नियंत्रण कड़े होते हैं, मुद्रास्फीति कम होती है, या मुद्रा पेग होते हैं.

इसलिए नहीं कि वे सबसे ज़्यादा कारोबार वाली या वैश्विक रूप से प्रभावशाली हैं, बल्कि इसलिए कि उन मुद्राओं की एक इकाई लगभग किसी भी अन्य मुद्रा की तुलना में ज़्यादा अमेरिकी डॉलर खरीद सकती है.

टॉप 10 सबसे मजबूत करेंसी

1. कुवैती का दिनार (KWD)

2. बहरीन दिनार (बीएचडी)

3. ओमानी रियाल (OMR)

4. जॉर्डनियन दीनार (JOD)

5. ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग (GBP)

6. जिब्राल्टर पाउंड (GIP)

7. स्विस फ़्रैंक (CHF)

8. केमैन आइलैंड्स डॉलर (KYD)

9. यूरो (EUR)

10 . अमेरिकी डॉलर (USD)

हालांक‍ि भारत की करेंसी रुपया टॉप 10 की इस ल‍िस्‍ट में शुमार नहीं है. लेक‍िन ये टॉप 20 में अपना स्‍थान रखता है.

First published on: Nov 03, 2025 02:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.