---विज्ञापन---

TO-LET का बोर्ड दिखे तो चुपचाप क्लिक कर लें तस्वीर, ऐसे मिलेंगे दिन के 1000 रुपये

TO-LET Board Earning App: कई जगह अगर चीज अगर किराये के लिए उपलब्ध होती है तो ज्यादातर लोग TO-LET का बोर्ड लगा देते हैं और ये बोर्ड आपने भी कई बार देखा होगा। अगर हां, तो इस बोर्ड की मदद से आप करीब 30 रुपये महीना कमा सकते हैं, लेकिन कैसे? आइए विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 11, 2024 11:58
Share :
TO-LET Board Earning App
TO-LET बोर्ड से कमाई वाला ऐप

TO-LET Board Earning App: नौकरी या बिजनेस के साथ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं? या फिर आप एक स्टूडेंट है और अपने चाय-पानी के जुगाड़ के लिए इनकम सोर्स की तलाश में हैं? तो आपके पास एक अच्छा मौका है या कहें कि पैसे कमाने की एक बेहतरीन तरीका है जो दिन के हजार रुपये कमाने में मदद कर सकता है। हर दिन 1000 रुपये के साथ आप महीने के करीब 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन ये TO-LET के बोर्ड से कैसे संभव है? आइए विस्तार से जानते हैं।

किराये के लिए लिखे बोर्ड से होगी कमाई

TO-LET लिखा बोर्ड आपने भी कई बार देखा होगा, जिसका मतलब होता है कि वो जगह या चीज किराये के लिए उपलब्ध है। आप इस तरह के लिखे बोर्ड की तस्वीर क्लिक करके कमाई कर सकते हैं। जी हां, जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है कि आपके पास TO-LET बोर्ड की तस्वीर से कमाने का मौका है।

---विज्ञापन---

कैसे और कितनी होगी कमाई?

TO-LET बोर्ड की तस्वीर से आपकी अच्छी-खासी कमाई हो सकती है। एक ऐप के जरिए आपको एक तस्वीर को अपलोड करने के लिए 120 रुपये में मिलते हैं। इस तरह से अगर आप दिन में 8 से 9 तस्वीर अपलोड करेंगे तो करीब 1000 रुपये की कमाई कर सकेंगे। इस तरह से 30 दिनों में आपकी कमाई 30 हजार रुपये तक की हो सकती है।

ये भी पढ़ें- गंदे फोन के चार्जर को 5 मिनट में करें पहले जैसा सफेद

---विज्ञापन---

किस ऐप में अपलोड करें TO-LET की तस्वीर?

“नोब्रोकर” एक बैंगलोर स्थित ब्रोकरेज-फ्री प्रॉपटेक कंपनी (Proptech Company) है। इसका काम लोगों को हर तरह के रियल एस्टेट सर्विस प्रदान करने का होता है। ऐप के जरिए घर किराए पर लेना, मकान या जमीन खरीदना, पैकर्स एंड मूवर्स जैसी अन्य सर्विस शामिल हैं। ये ही ऐप आपको भी कमाने का मौका दे रहा है। NoBroker ऐप के जरिए आप TO-LET बोर्ड की तस्वीर अपलोड कर प्रति फोटो 120 रुपये कमा सकते हैं।

कैसे करें TO-LET बोर्ड की तस्वीर अपलोड?

  • NoBroker ऐप या इसकी वेबसाइट से आप कमाई कर सकते हैं।
  • अब यहां पहले ईमेल या फोन नंबर के जरिए साइनअप कर लें।
  • इसके बाद ऊपर दिख रहे पोस्ट योर प्रोपर्टी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां TO-LET बोर्ड की तस्वीर अपलोड करने का ऑप्शन होगा।
  • उस पर क्लिक करके तस्वीर को अपलोड कर दें। एक फोटो के लिए 120 रुपये दिए जाएंगे।

किन क्षेत्रों में उपलब्ध है  NoBroker Click & Earn सर्विस?

  1. दिल्ली
  2. नोएडा
  3. बैंगलोर
  4. मुंबई
  5. पुणे
  6. चेन्नई
  7. गुड़गांव
  8. हैदराबाद
  9. ग्रेटर नोएडा
  10. गाजियाबाद
  11. फरीदाबाद

आप अधिक जानकारी के लिए NoBroker से संपर्क कर सकते हैं। इस प्रोसेस से कमाई करने के लिए कंपनी की ओर से टर्म्स एंड कंडीशन्स भी उपलब्ध हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बिजली बिल बढ़ाती है आपकी ये गलत आदत, जानकर खुद कहेंगे- “अरे बाप रे ऐसा भी होता है”

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Nov 11, 2024 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें