---विज्ञापन---

ये गलत नंबर है! SBI ने स्कैम कॉल्स से निपटने के लिए बहुमूल्य सुझाव और टिप्स शेयर किए, पढ़ें

नई दिल्ली: डिजिटल के इस जमाने में साइबर अपराधियों के होसले बुलंद हैं। इनको पकड़ने के लिए पुलिस को भी अपनी साइबर सेल खोलनी पड़ी है। बैंकों द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, जिससे जनता का यूज न हो सके। हालांकि, जालसाज अपराधी नए नए तरीकों से लोगों का पागल बनाने के […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 7, 2022 12:51
Share :
SBI Recruitment 2023
SBI Recruitment 2023

नई दिल्ली: डिजिटल के इस जमाने में साइबर अपराधियों के होसले बुलंद हैं। इनको पकड़ने के लिए पुलिस को भी अपनी साइबर सेल खोलनी पड़ी है। बैंकों द्वारा कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, जिससे जनता का यूज न हो सके। हालांकि, जालसाज अपराधी नए नए तरीकों से लोगों का पागल बनाने के लिए फोन करते रहते हैं। ये घोटालेबाज आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चुराने के लिए हर समय चाल चल रहे हैं।

अभी पढ़ें Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरवाट, Sensex 200 अंक लुढ़का, Nifty 17300 के नीचे

---विज्ञापन---

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्कैम कॉल्स से कैसे निपटा जाए, इस पर बहुमूल्य सुझाव साझा किए हैं। एक वीडियो ट्वीट में, एसबीआई ने कहा, ‘ये गलत नंबर है’ को समझें! कभी भी कॉल बैक न करें या ऐसे एसएमएस का जवाब न दें क्योंकि ये आपकी व्यक्तिगत/वित्तीय जानकारी चुराने के लिए घोटाले हैं। सतर्क रहें और #SafeWithSBI। #CyberJagrooktaDiwas’

एसबीआई ने वीडियो संदेश के जरिए लोगों से इस बात पर ध्यान देने को कहा है कि कैसे घोटालेबाज और बदमाश लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। एसबीआई ने कहा कि ऐसे में निम्नलिखित उपाय करने चाहिए।

---विज्ञापन---

लोगों के पास अक्सर फोन आते हैं कि उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। ये स्कैमस्टर एसएमएस फिशिंग का भी उपयोग करते हैं और इस तरह पीड़ितों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा करने के लिए फंसाते हैं।

अभी पढ़ें  Rupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, एक डॉलर की कीमत बढ़कर हुई 82.20 रुपये

फर्जी कॉल या रोंग नंबर की पहचान कैसे करें?

– संदेश का एक फोन नंबर से प्राप्त होना न कि आधिकारिक आईडी से, यह फेक हो सकता है।

– आपको रैंडम नंबर से कॉल करके तत्काल बताए जा रहे काम के लिए कहना।

– दबाव बनाना।

– बातचीत में गड़बड़ी होना और आपके सवाल का तत्काल जवाब न देना।

एसबीआई का कहना है कि कॉलर की बात मानने से पहले लोगों को सुरक्षित विकल्प बनाना चाहिए और तह स्रोत को सत्यापित करना चाहिए।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Oct 07, 2022 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें