Sukanya Samriddhi Yojana: यदि आप भी अपनी लाडली की पढ़ाई और शादी से संबंधित खर्च के लेकर परेशान हैं, तो अब आपको इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहज देश में कई योजनाएं चला रही है। इसकी कड़ी में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार की एक स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है। यह योजना आम लोगों के बीच बहुत ही प्रचलित है। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट योजना है। यह योजना बेटियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने में मददगार है।
इस योजना के तहत आप एक खाता खुलवा कर अपनी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म या फिर कम कर सकते हैं। इसमें निवेश पर फिलहाल 8 फीसदी की दर से ब्याज (SSY Scheme) मिल रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक, इस योजना के तहत अब तक 3 करोड़ से सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुल चुके हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) शुरुआत आठ साल पहले 2015 में की गई थी। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर खुलता है। इसमें बच्ची के माता-पिता या फिर अभिभावक को शुरुआत के 15 साल तक ही पैसा जमा करने होते हैं और यह 21 साल में मैच्योर होती है। बाद के छह साल तक बच्ची के अभिभावक को पैसे जमा कराने की जरूरत नहीं होती है।
इस योजना मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है। यानी इसके बाद इस खाते से पूरी रकम निकाली जा सकती है, लेकिन बच्ची की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए सुकन्या खाते से 50 फीसदी तक पैसे निकाल सकते हैं।
यह है सुकन्या समृद्धि योजना का गणित
- यदि आप सालाना ₹250 जमा करते हैं तो 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 3750 रुपये होगी और 21 साल बाद आपको 11,634 रुपये मिलेंगे।
- इसी तरह सालाना ₹500 जमा करने पर 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि ₹7500 हो जाएगी और 21 साल बाद आपको 23,267 रुपये मिलेंगे।
- वहीं आप अगर सालाना ₹1,000 जमा करते हैं तो 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 15000 रुपये होगी और 21 साल बाद आपको 46,534 रुपये मिलेंगे।
- जबकि सालाना ₹ 2,000 जमा करने पर 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 30,000 रुपये होगी और 21 साल बाद आपको 93,068 रुपये मिलेंगे।
और पढ़ें – इस स्कीम में डबल होता है पैसा, निवेशकों को हो रहा जबरदस्त मुनाफा
- इसी तरह, सालाना ₹3,000 जमा करने पर 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 45,000 रुपये होगी और 21 साल बाद आपको 1.4 रुपये लाख मिलेंगे।
- साथ ही, सालाना ₹5,000 जमा करने पर 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 75000 रुपये हो जाएगी और 21 साल बाद आपको 2.33 लाख रुपये मिलेंगे।
- सालाना ₹10,000 जमा करने पर 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 1.50 लाख रुपये होगी और 21 साल बाद आपको 4.65 लाख रुपये मिलेंगे।
- वहीं सालाना ₹12,000 जमा करने पर 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 1.80 होगी और 21 साल बाद आपको 5.58 लाख रुपये मिलेंगे।
- जबकि सालाना ₹50,000 जमा करने पर 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 7.50 लाख रुपये होगी और 21 साल बाद आपको 23.27 लाख रुपये मिलेंगे।
- इसके साथ ही सालाना ₹1,50,000 जमा करने पर 15 साल बाद आपकी कुल जमा राशि 22.50 लाख रुपये हो जाएगी और 21 साल बाद आपको 69.80 लाख रुपये मिलेंगे।
और पढ़ें – महज 250 रुपये में आज ही खुलवाएं ये ‘सरकारी खाता’, 45 लाख रुपये तक का होगा फायदा !
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें