---विज्ञापन---

Stock Market Today: आज इन शेयरों में बन सकता है कमाई का मौका, शुरुआत तो अभी से हो गई!

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज निवेश करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं, आइए जानते हैं वो शेयर्स कौन से हैं जो मोटी कमाई करा सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 22, 2024 13:02
Share :
Stock Market Today
शेयर बाजार

Stock Market Today: शेयर बाजार कल मिले सदमे से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। कम से कम मार्केट की शुरुआत ग्रीन लाइन पर हुई है। यह देखने वाली बात होगी कि बाजार इस तेजी को बरकरार रख पाता है या नहीं। आज कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं। इसमें वन ग्लोबल सर्विस प्रोवाइडर, BF यूटिलिटीज और एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। इन नतीजों का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है। वहीं, कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिनमें आज कमाई का मौका बन सकता है। चलिए बिना देरी किए उन स्टॉक्स पर नजर डालते हैं और यह भी समझते हैं कि आखिर किस वजह से उनके और भागने की संभावना है।

SJVN

SJVN एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जनरेशन कंपनी है, जिसने राजस्थान के ऊर्जा विभाग के साथ रिन्यूएबल एनर्जी के डेवलपमेंट के लिए एक MoU साइन किया है। कंपनी राज्य में 5 GW के पंप्ड स्टोरेज और 2 GW फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स विकसित करेगी। इस खबर के सामने आते ही कंपनी के शेयर आज तूफानी रफ़्तार से दौड़ रहे हैं। लिहाजा, इनमें इंट्रा डे में भी मुनाफा कमाने की गुंजाइश बन सकती है। खबर लिखे जाने तक ये शेयर 4.66% की बढ़त हासिल करके 108.26 रुपए पर पहुंच गया था। इसने इस साल अब तक अपने निवेशकों को 33.57% का रिटर्न दिया है।

---विज्ञापन---

LTI Mindtree

आईटी कंपनी LTIMindtree में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने विश्वास जताया है। एलआईसी ने  20 मार्च से 11 नवंबर 2024 के बीच ओपन मार्केट से LTIMindtree में अतिरिक्त 2.001% हिस्सेदारी खरीदी है। इसी के साथ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 7.034 प्रतिशत हो गई है। इस खबर से LTIMindtree के शेयरों को बूस्ट मिला है। सुबह सवा दस बजे तक ये शेयर 2.14% की बढ़त हासिल कर चुका था। 6,062.25 रुपए के भाव पर मिल रहे इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 6,574.95 रुपए है।

ये भी पढ़ें- FD या दूसरे इन्वेस्टमेंट की तुलना में शेयर बाजार से कैसे कमाएं ज्यादा रिटर्न?

---विज्ञापन---

Hyundai Motor India

हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में भी आज हरियाली छाई है। दरअसल, कंपनी तमिलनाडु में दो रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए उसने फोर्थ पार्टनर एनर्जी लिमिटेड (FPEL) के साथ पावर परचेज और शेयरहोल्डर एग्रीमेंट पर साइन किया है। कंपनी की ऊर्जा जरूरतों का 63% हिस्सा रिन्यूएबल सोर्स से आता है, जिसे हुंडई इंडिया बढ़ाकर 100% करना चाहती है। इस प्रोजेक्ट में हुंडई की हिस्सेदारी 26% और FPEL की 74% होगी। हुंडई का शेयर इस समय 1,828.55 रुपए के भाव पर मिल रहा है।

Nippon Life India Asset Management

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट को लेकर खबर है कि उसने वन प्लेस कॉमर्शियल्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते के तहत कंपनी मुंबई में 486 करोड़ रुपए की लागत से एक ऑफिस खरीदेगी। कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 680.40 रुपए की प्राइज वैल्यू वाले ये शेयर इस साल अपने निवेशकों को 49.24% का रिटर्न दे चुका है। इसी तरह, टाटा पावर के शेयर में भी आज मुनाफा कमाने की गुंजाइश बन सकती है। कंपनी ने एक क्लीन एनर्जी पावर प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 425 करोड़ डॉलर का MoU साइन किया है। खबर के सामने आते ही कंपनी के शेयर भाग रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Penny Stocks: 10 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 स्टॉक्स आपको बना सकते हैं मालामाल!

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 22, 2024 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें