Special Trains for Diwali and Chatt Pooja: भारतीय रेलवे दशहरा, दिवाली और महापर्व छठ के अवसर पर नई ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने 6000 से अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाई है। इन ट्रेनों का संचालन 30 सितंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच किया जाएगा। रेलवे हर साल त्योहारों के अवसर पर यात्रा सुगम बनाने के लिए त्योहारी स्पेशल ट्रेन चलाता है।
30 सितंबर से 31 दिसंबर तक होगा संचालन
त्योहारों पर अपने घर आने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। त्योहारों को देखते हुए रेलवे 6000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। जिनको 30 सितंबर से 31 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों में जनरल कोच भी बढ़ाने की बात कही जा रही है। इसकी जानकारी रेलवे ने दी है।
For the convenience of passengers and to clear the extra rush of passengers during the ensuing festive season, Western Railway has decided to run Special Trains on Special Fare to various destinations. Also, WR has decided to further continue the extension of Train No.… pic.twitter.com/bCxlmJRvjD
— Western Railway (@WesternRly) September 27, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: रेलवे का सबसे छोटा रूट, जहां 9 मिनट में तय होती है 3 किमी की दूरी, किराया 60 रुपये
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई रेल मार्गों, विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए जाने वाले मार्गों पर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान भारी भीड़ होती है।
Puja, Deepavali, Chhath special trains;
2023-24: 4,480 trains
2024-25: 5,900 trains (notified till date)— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 27, 2024
वैष्णव ने कहा कि इस साल के त्योहारी सीजन के लिए अब तक कुल 5975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जो पिछले साल 4429 थी। उन्होंने कहा, इससे पूजा की भीड़ के दौरान एक करोड़ से ज्यादा यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी। दुर्गा पूजा 9 अक्टूबर से शुरू होगी तो दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। छठ पूजा 7 और 8 नवंबर को की जाएगी।
कौन से रूट पर चलेंगी ट्रेन?
ट्रेन नंबर 09457 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 06 अक्टूबर से 24 नवंबर 2024 तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09458 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 07 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09421 साबरमती-सीतामढ़ी स्पेशल 05 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 09422 सीतामढ़ी-साबरमती स्पेशल 07 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक चलेगी।
ये भी पढ़ें: IRCTC का स्पेशल ऑफर! 11 दिन में करें 11 तीर्थ स्थलों के दर्शन; कैसे करें बुकिंग, जानिए पूरी डिटेल