Sovereign Gold Bonds New Issue : अगर आप सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो एक अच्छी खबर है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की नई स्कीम सब्स्क्रिप्शन के लिए खुल गई है। इसके तहत निवेशक 6263 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बॉन्ड खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेगा।
Sovereign Gold Bond
---विज्ञापन---Series-IV of the Sovereign Gold Bond (SGB) Scheme 2023-24 opens for subscription on Monday. The issue will remain open for subscription till February 16.
🚫 Disclosures: https://t.co/7c0A1SMIK0#SGB pic.twitter.com/41SU09vhlz
---विज्ञापन---— Dayco India (@DaycoIndia) February 12, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने पर मिलेगा डिस्काउंट
बता दें कि अगर एसजीबी खरीदने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो आपको हर ग्राम पर 50 रुपये की छूट मिलेगी। इस हिसाब से एक ग्राम सोने की कीमत 6213 रुपये हो जाएगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि एसजीबी के लिए सब्स्क्राइब करने का समय आने वाली 16 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। वहीं, बॉन्ड 21 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
The Sovereign Gold Bond (SGB) 2023-24 is now available for purchase!
Log on to KVB Netbanking or DLite App to know morehttps://t.co/gPGTjKyJBC #KVB #KarurVysyaBank #SmartWayToBank #Bank #OnlineBanking #SGB #Gold #RBI #SovereignGoldBond pic.twitter.com/G0o1jti7Zc
— Karur Vysya Bank (@KarurVysyaBank_) February 12, 2024
कैसे कर सकते हैं पेमेंट? कैश की सीमा कितनी
एसजीबी के लिए भुगतान कई माध्यमों से किया जा सकता है। इसमें नकद पेमेंट, डिमांड ड्राफ्ट, चेक या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग आदि शामिल हैं। यदि कैश पेमेंट करेंगे तो अधिकतम 20,000 रुपये का भुगतान कर सकते हैं। एसजीबी की कीमत पिछले तीन कारोबारी दिलों में 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत की औसत क्लोजिंग के आधार पर तय की जाती है।
🌟 UNLOCK PROSPERITY WITH THE FIRST SOVEREIGN GOLD BOND SERIES OF 2024! 🌟
Greetings from Money Compound!
We’re excited to announce the opening of the 2023-24 Series IV Sovereign Gold Bond.#Investment #WealthManagement #SovereignGoldBond #FinancialFreedom #InvestSmart pic.twitter.com/0LmHh0YCwZ
— Money Compound (@compound_money) February 12, 2024
बढ़िया ब्याज दर के साथ टैक्स में भी मिलेगी छूट
इसके लिए कोई व्यक्ति न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम 4 किलो तक के लिए निवेश कर सकता है। बॉन्ड की अवधि 8 साल की है। इसमें अच्छा रिटर्न और टैक्स में भी छूट मिलती है। इसके जरिए फिजिकल गोल्ड खरीदे बिना फायदा कमा सकते हैं। सब्सक्राइबर्स को ढाई फीसदी के ब्याज और मैच्योरिटी के समय बाजार भाव के हिसाब से भी पैसा मिलता है।
ये भी पढ़ें: Paytm Bank में है खाता तो जरूर पढ़ें यह खबर
ये भी पढ़ें: FD पर ये सात बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज
ये भी पढ़ें: EPFO के 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज