Share Market Update: चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इसका असर भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रूख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्ट और निफ्टी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 344 और निफ्टी में 101 अंकों से ज्यादा की गिरावट से साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 344 अंकों की तेजी के साथ 60,189 के स्तर पर है, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 101 अंक उछाल के साथ 18 हजार के करीब पहुंच कर 17,908 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आपको बता दें भारतीय बाजार बीते चार कारोबारी सत्रों से गिरावट के साथ बाजार बंद हो रहा था। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार (23 December 2022) को लगातार चौथे भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का रूख रहा। सेंसेक्स 980 अंक टूट कर 59,845 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 320 अंक लुढ़कर 17,806 अंक पर बंद हुआ।
और पढ़िए – बड़ी खबर! 1 जनवरी से बदल जाएंगे बैंक लॉकर से जुड़े नियम, ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में कुल 3,052 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 2,159 शेयर तेजी तो 769 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 124 कंपनियों के शेयर के दाम स्थिर रहे। वहीं 34 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 175 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो अदानी इंटरप्राइजेज, हिन्डाल्को, अदानी पोर्ट, टाटा स्टील, एसबीआई समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो डा रेड्डी लैब, सिपला, सन फार्मा, भारती एयरटेल समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
इस हफ्ते कारोबारी पहले दिन आज विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 82.79 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की कमजोरी के साथ 82.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
और पढ़िए – यदि आप मार्च 2023 से पहले यह काम नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड बंद हो जाएगा
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
शुक्रवार (23 December): सेंसेक्स 980 अंकों की भारी गिरावट के साथ 59,845 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 320 अंकों की नरमी के साथ 17,806 अंक पर बंद हुआ था।
गुरुवार (22 December): सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 60,826 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 71 अंकों की नरमी के साथ 18,127 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (21 December): सेंसेक्स 636 अंकों की गिरावट के साथ 61,067 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 186 अंकों की नरमी के साथ 18,199 अंक पर बंद हुआ था।