---विज्ञापन---

बिजनेस

Sensex 630 ऊपर, Nifty 25850 के पार, लगातार ग‍िरने के बाद संभला शेयर बाजार, आज क्‍यों द‍िख रही बढ़त?

इंफोसिस, टेक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी पर प्रमुख गेनर में से हैं, जबकि लूजर में सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, एटर्नल, सन फार्मा और भारती एयरटेल शामिल हैं. सेक्टर्स में, IT, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स 1-3 प्रतिशत ऊपर हैं, जबकि मीडिया, फार्मा लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 0.5% ऊपर हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 16, 2026 11:46
कई द‍िनों के बाद आज बाजार में द‍िखी हर‍ियाली
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 16 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. पिछले कुछ सत्रों की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज सुबह के सत्र में सेंसेक्स करीब 700 अंक उछलकर 84,000 के स्तर को पार कर गया, वहीं निफ्टी 25850 के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर बना हुआ है. बाजार में इस तेजी के पीछे 4 बड़े कारण माने जा रहे हैं:

यह भी पढ़ें : Budget 2026: मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स के लिए आने वाली है खुशखबरी! जानें

---विज्ञापन---

IT सेक्टर में जबरदस्त रैली (Infosys का जादू)
आज की तेजी का सबसे बड़ा श्रेय आईटी दिग्गज Infosys को जाता है. इंफोसिस ने अपने तीसरी तिमाही (Q3 FY26) के नतीजे उम्मीद से बेहतर पेश किए हैं और साथ ही पूरे साल के लिए अपने ‘रेवेन्यू गाइडेंस’ (आय अनुमान) को बढ़ा दिया है. इससे न केवल इंफोसिस का शेयर 5% तक उछला, बल्कि विप्रो, टेक महिंद्रा और टीसीएस जैसे शेयरों में भी भारी खरीदारी दिखी.

रिलायंस और अन्य बड़े नतीजों की उम्मीद
आज बाजार की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के तिमाही नतीजों पर भी है. निवेशकों को उम्मीद है कि रिलायंस के रिफाइनिंग और डिजिटल बिजनेस से अच्छे आंकड़े आएंगे. इसके अलावा विप्रो और टाटा टेक्नोलॉजीज के नतीजों से पहले भी बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है.

---विज्ञापन---

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत
अमेरिकी बाजारों (Wall Street) में कल मजबूती देखी गई थी. डॉव जोन्स और नैस्डैक के हरे निशान में बंद होने का असर आज एशियाई बाजारों और भारतीय बाजार पर भी सकारात्मक पड़ा है.

यह भी पढ़ें : 16 जनवरी को भी इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, देखें ल‍िस्‍ट

घरेलू राजनीतिक स्थिरता (महाराष्ट्र चुनाव)
कल महाराष्ट्र में हुए नगर निगम चुनावों के बाद जो शुरुआती रुझान और राजनीतिक स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं, उससे भी निवेशकों का मनोबल बढ़ा है. बाजार को उम्मीद है कि आर्थिक नीतियां इसी गति से जारी रहेंगी.

बाजार का मौजूदा हाल:
सेंसेक्स: 84,080 (+697 अंक)
निफ्टी: 25,857 (+191 अंक)

टॉप गेनर्स: इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, कोटक बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा.

बाजार ने 25600-25700 के सपोर्ट लेवल को अच्छे से होल्ड किया है. यदि निफ्टी 25850 के ऊपर टिके रहने में कामयाब होता है, तो आने वाले दिनों में यह 26000 के स्तर को फिर से छू सकता है.

First published on: Jan 16, 2026 11:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.