---विज्ञापन---

Ola को अलविदा कहने की तैयारी में Sachin Bansal, बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी!

Sachin Bansal Stake Sale: राइड-हेलिंग कंपनी ओला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि सचिन बंसल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 7, 2025 11:38
Share :

Sachin Bansal: फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सचिन ‘ओला’ में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। सचिन ने 2019 में ओला में बड़ा निवेश किया था। हिस्सेदारी बेचने के लिए सचिन बंसल की कुछ प्राइवेट निवेशकों से बातचीत चल रही है।

इनसे चल रही बातचीत

रिपोर्ट के अनुसार, सचिन बंसल की कुछ निजी निवेशक और फैमिली ऑफिसेज से डील के संबंध में बातचीत चल रही है। डील कितने में होगी इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। यह ओला के वैल्यूएशन के आधार पर ही तय होगा। बंसल और ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल के बीच भी इस संभावित हिस्सेदारी की बिक्री को लेकर चर्चा हुई है। गौरतलब है कि बंसल ने 2019 में अग्रवाल की कंपनी में करीब 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Bollywood कनेक्शन वाली इन 2 कंपनियों के आ रहे IPO, एक में तो सितारों का मेला

एथर में बेची थी हिस्सेसरी

बंसल ओला में हिस्सेदारी बेचकर अपने फिनटेक वेंचर Navi पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं। पिछले एक साल से वह नवी के लिए संसाधनों को मजबूत कर रहे हैं और स्टार्टअप के लिए बाहरी फंडिंग तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि Ola में हिस्सेदारी बेचकर मिलने वाली रकम का इस्तेमाल बंसल Navi को आगे बढ़ाने पर करेंगे। सचिन बंसल ने कुछ वक्त पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी में भी अपनी हिस्सेदारी बेची थी। उन्होंने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ इस डील को अंजाम दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश

इस वजह से बनाया मन

सचिन बंसल की कंपनी नवी को बीते दिनों कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Navi के लोन बांटने पर रोक लगा दी थी, लेकिन दिसंबर 2024 में प्रतिबंध हटा लिया गया। ऐसे में अब सचिन बंसल पूरा ध्यान अपनी इस कंपनी पर लगाना चाहते हैं। इसलिए वह हिस्सेदारी बेच रहे हैं। हालांकि, अब तक इस संबंध में बंसल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें – टैक्स-छूट और बेहतर रिटर्न की है चाहत? ELSS बन सकता है बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 07, 2025 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें