---विज्ञापन---

बिजनेस

Suryakumar Yadav नहीं बल्कि एशिया कप खेल रही टीम के यह खिलाड़ी हैं सबसे अमीर, इतनी है नेट वर्थ

Suryakumar Yadav Net Worth: क्या आप जानते हैं टीम इंडिया का सबसे अमीर खिलाड़ी कौन है? नहीं, यह सूर्यकुमार यादव नहीं हैं. यहां जानिए एशिया कप खेलने वाले किस क्रिकेटर की कमाई सबसे ज्यादा है.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 28, 2025 21:58
Suryakumar Yadav, Asia Cup
Richest Player In Team India: टीम इंडिया का यह प्लेयर है सबसे ज्यादा अमीर, यहां जानिए नाम.

Ind Vs Pak Asia Cup: क्रिकेट दुनिया के सबसे मशहूर खेलों में से एक है और इसके दुनियाभर में 2.5 बिलियन के करीब फैंस है. भारत में खासतौर से क्रिकेट को नंबर 1 खेल का दर्जा प्राप्त है. टीम इंडिया (Team India) के एक-एक खिलाड़ी को देश का बच्चा-बच्चा जानता है. ऐसे में खेल से कमाए गए पैसों के अलावा ब्रांड्स डील और सोशल मीडिया प्रजेंस के चलते भी क्रिकेट खिलाड़ी अमीर होते हैं और देश के सबसे अमीर लोगों में इनकी गिनती होती है. यहां भी एशिया कप खेल रहे क्रिकेटर्स का जिक्र किया जा रहा है जो भारत अमीर क्रिकेटर्स की गिनती में आते हैं. जानिए कौन सा क्रिकेटर सबसे अमीर है और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) किस इस लिस्ट में किस नंबर पर हैं.

एशिया कप खेल रहे सबसे अमीर क्रिकेटर कौन हैं | Richest Cricketer In Team India In Asia Cup

हार्दिक पांड्या

---विज्ञापन---

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा नेट वर्थ वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya). भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ 91 से 98 करोड़ के बीच है. हार्दिक सबसे पॉपुलर क्रिकेटर्स में से हैं. उनकी कमाई ब्रांड डील्स, लग्जरी एसेट्स और क्रिकेट कोंट्रेक्ट्स से आती है.

संजू सैमसन

---विज्ञापन---

संजू सैमसन को इंडिया का मोस्ट स्टाइलिश विकेटकीपर और बल्लेबाज कहा जाता है. संजू की नेट वर्थ साल 2025 में तकीबन 80 से 86 करोड़ है. सबसे अमीर यंग क्रिकेटर्स में संजू की गिनती होती है. ब्रांड डील्स, BCCI से सैलरी और लग्जरी एसेट्स के अलावा संजू रियल एस्टेट से भी कमाते हैं.

सूर्यकुमार यादव

क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 कहे जाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कमाई IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों से आती है. सूर्यकुमार यादव की नेट वर्थ की बात करें तो 55 से 65 करोड़ के बीच सूर्यकुमार यादव की कमाई है. यह नेट वर्थ सूर्यकुमार की सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और इन्वेसटमेंट से बनी है.

जसप्रीत बुमराह

गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 60 करोड़ है. जसप्रीत ओन फील्ड ही नहीं बल्कि ऑफ फील्ड वेंचर्स से भी कमाते हैं. बुमराह BCCI से सैलरी के अलावा ब्रांड्स और विज्ञापनों से कमाई करते हैं.

शुभमन गिल

क्रिकेटर शुभमन गिल की नेट वर्थ (Shubman Gill Net Worth) तकरीबन 32 से 34 करोड़ है. शुभमन IPL के पॉपुलर खिलाड़ियों में से एक हैं, साथ ही उनके मैच की कमाई से हटकर ब्रांड डील्स और विज्ञापन उनकी नेट वर्थ बढ़ाते हैं.

First published on: Sep 28, 2025 09:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.