---विज्ञापन---

बिजनेस

1-2 रुपये के सिक्‍के को लेकर RBI ने जारी क‍िया Update, स‍िक्‍का जमा करने वाले जरूर पढ़ें

र‍िक्‍शे वाले या सब्‍जी वाले अगर आपसे 1, 2 या 50 पैसे का स‍िक्‍का नहीं लेते और ये कहते हैं क‍ि अब ये स‍िक्‍के नहीं चलते तो आपके ल‍िए ये जरूरी Update है. RBI ने इसे लेकर जरूरी सूचना जारी की है. इसे आपको जरूरी जानना चाह‍िए.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 8, 2025 18:32
एक, दो या 50 पैसे के क्‍वॉइन को लेकर कंफ्यूज हो रहे लोगों के ल‍िए RBI ने जरूरी नोट‍िस जारी क‍िया है.

RBI latest Circular on Coin Acceptance: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (आरबीआई) लोगों में रुपये को लेकर जागरुकता फैलाने के ल‍िए अक्‍सर सर्कुलर जारी करता रहता है. कई बार वह फेक और असली नोटों के बीच का फर्क बताने के ल‍िए भी वह नोट‍िस जारी करता रहता है. इस बार र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने स‍िक्‍कों को लेकर जरूरी सर्कुलर जारी क‍िया है. दरअसल, 1 रुपये, 2 रुपये और 50 पैसे के स‍िक्‍कों को लेकर बहुत सी भ्रांंत‍ियां हैं. ज्‍यादातर लोगों को लगता है क‍ि ये स‍िक्‍के चलन में नहीं हैं.

लोगों के बीच स‍िक्‍कों को लेकर कंफ्यूजन:

आपने भी ये अनुभव क‍िया होगा. जब भी आप सब्‍जी की दुकान पर या ग्रॉसरी शॉप में जाते हैं वो आपसे छुट्टे नहीं लेते. खासकर अगर आप 1 रुपये का छोटा वाला स‍िक्‍का दे रहे हैं, तो उसे वो स्‍वीकार नहीं करेंगे. आपने यही सुना होगा क‍ि ये स‍िक्‍का नहीं चलता. असल में गलती उनकी भी नहीं है. ये अफवाह पूरे बाजार में फैला हुआ है.

---विज्ञापन---

RBI ने दूर क‍िया भ्रम :

केंद्रीय बैंक RBI ने इसे लेकर सर्कुलर जारी क‍िया है और सिक्‍कों को लेकर चल रही ऐसी तमाम कन्फ्यूजन को दूर क‍िया है. RBI ने कहा है कि सिक्‍कों को लेकर जो भी भ्रामक जानकारियां हैं या अफवाहें चल रही हैं, उन पर भरोसा न करें.

---विज्ञापन---

RBI ने कहा कि चाहे वह 50 पैसे हो या 1 रुपये या 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये या 20 रुपये, सभी सिक्के वैध मुद्रा (Valid Currency) हैं. ये चलन में हैं.

रिजर्व बैंक ने अपने मैसेज में कहा है क‍ि सिक्कों के प्रचलन, डिजाइन और लीगल टेंडर को लेकर कोई संशय न रखें. अगर आप स‍िक्‍कों के अलग-अलग डिजाइन को देखकर कंफ्यूज हैं तो ये कंफ्यूजन भी दूर कर लें. आरबीआई ने यह क्‍ल‍ियर क‍िया कि एक ही मूल्यवर्ग के सिक्कों के अलग-अलग डिजाइन होते हैं और उस डिजाइन के साथ भी वे चलन में रहते हैं.

खूब सारे स‍िक्‍के इकट्ठा हो जाएं तो क्‍या करें?

अगर आपसे कोई स‍िक्‍का नहीं ले रहा है और आपके पास खूब सारे स‍िक्‍के एकत्र‍ित हो गए हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसे जमा कर सके हैं या इनके बदले नोट ले सकते हैं.

First published on: Dec 08, 2025 06:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.