Instant Loan App Problem: कोरोना के बाद से एक टर्म इन दिनों बहुत देखने को मिल रही है, इंस्टेंट लोन ऐप। ये एक ऐसा जरिया है जहां से छोटे रकम के लोन बिना किसी कागजी काम के 5 मिनट में हासिल किया जा सकता है। इसलिए आज भारत के युवा इन ऐप के तरफ खिचते जा रहे हैं। लोन तो 5 मिनट के अंदर मिल जाता है, पर इन्हीं ऐप्स में के कई ऐप ऐसे हैं जो लोन वसूलने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं। साथ में चीन का कनेक्शन भी कुछ ऐप्स के साथ पाया गया है, जो आपके फोन को हैक कर रहा है। ऐसे में आपके अधिकार क्या हैं? जाल में फंसने के बाद आप क्या कर सकते हैं? इन सभी के बारे में आपको जानकारी देते हैं।
आरबीआई ने खोला ‘सचेत’ पोर्टल
देश का रिजर्व बैंक इन ऐप्स के लिए हमेशा से कड़ा रुख अपनाता आया है। गूगल साथ मिलकर 3 हजार से भी ज्यादा फेक ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है। पर अगर जरूरी काम के लिए पैसे के चक्कर में आप इनके जाल में फंस गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने ‘सचेत’ के नाम से एक पोर्टल खोला हुआ है। जिसमें आप इन ऐप्स की शिकायत कर सकते हैं। लिंक Sachet (rbi.org.in) है।
यह भी पढ़ें- Adani vs Ambani: अंबानी बन गए नंबर 1, अब अडानी की ये हो सकती है प्लानिंग, शेयर मार्केट में मचेगी धूम
60 से ज्यादा लोग कर चुके हैं आत्महत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन ऐप्स के चक्कर में 60 से ज्यादा लोग सुसाइड कर चुके हैं। ये तो वो केस हैं जो सामने आए हैं। जो नजरों में नहीं हैं उनके आंकड़े तो अलग ही रहे हैं। इसलिए सरकार भी लोगों से अपील करती है कि पहले तो इनसे दूर रहा जाए लेकिन अगर लोन लेना ही है तो रिव्यू और रेटिंग देखकर ही ऐप का चुनाव करें।
चीन से भी निकला है कनेक्शन
ऐसा नहीं है कि सभी ऐप फेक हैं। पर उन्में से कई ऐप का कनेक्शन चीन से निकला है। जो आपके डेटा की चोरी करके आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं। हालांकि समय-समय पर सरकार ऐसे ऐप का पता करके इनके खिलाफ कार्यवाई कर रही है। लेकिन रोजाना नए ऐप गूगल के प्ले स्टोर पर दस्तक दे रहे हैं।
आखिर में यही है सलाह
माना आपको लोन की जरूर होगी, तो कोशिश कीजिए कि अपने घर, परिवार या रिश्तेदारों से पैसा मिल जाए। अगर नहीं है तो बैंक से लोन ले सकते हैं। बैंक से भी लोन नहीं मिल रहा है तो पूरी जानकारी के बाद ही इंस्टेंट लोन ऐप की तरफ जाएं। हां, जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है।