---विज्ञापन---

Paytm के लाखों यूज़र्स को बड़ी राहत, 15 मार्च तक इस्तेमाल कर सकते हैं पेटीएम पेमेंट्स बैंक

Paytm Payments Bank Deadline Extension: पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने वन 97 कम्युनिकेशंस या पेटीएम के सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के परिचालन को बंद करने की समय सीमा को 15 मार्च तक आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ-साथ आरबीआई ने आदेश के प्रभाव पर एक FAQ भी जारी किया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 16, 2024 18:47
Share :
RBI Extends Deadline For Paytm Payments Bank
RBI Extends Deadline For Paytm Payments Bank

RBI Extends Deadline For Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक जो आजकल खूब चर्चा में है। अब इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने वन 97 कम्युनिकेशंस या पेटीएम के सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के परिचालन को बंद करने की समय सीमा को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है।

आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक ने जनवरी के एक आदेश में पेटीएम इकाई को 29 फरवरी से अपने खाते या वॉलेट में कोई भी नई जमा स्वीकार करना बंद करने के लिए कहा था। आरबीआई ने कहा था कि लगातार और गंभीर पर्यवेक्षी चिंताओं के कारण यह कार्रवाई शुरू हुई थी। इस सप्ताह की शुरुआत में, देश की अपराध से लड़ने वाली एजेंसी ने भी मंच पर विदेशी लेनदेन के विवरण की जांच शुरू कर दी।

आरबीआई ने कहा कि वह व्यापारियों समेत ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए समय सीमा आगे बढ़ा रहा है, क्योंकि जिन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए थोड़े और समय की ज़रूरत हो सकती है।

अधिसूचना में ये साफ कहा गया है कि 15 मार्च, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में कोई और जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अलग से, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर अपने आदेश के प्रभाव पर एक FAQ भी जारी किया।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Feb 16, 2024 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें