Private नौकरियों ने कर दिया कमाल, सरकारी बाबू हुए पीछे, जी हां, अगर आप प्राइवेट नौकरी में हैं तो ये खबर आपको पढ़ना चाहिए। इससे पता चलेगा कि युवा के साथ मिडिल क्लास के लोग किस सेक्टर में नौकरी ज्यादा कर रहे हैं। दरअसल भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार देश में प्राइवेट सेक्टर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट में दो क्लास के लोगों पर रिसर्च की गई है। जिसमें मिडिल क्लास के साथ रिच क्लास शामिल है। सेक्टर के अनुसार आंकड़े सामने रखे गए हैं।
प्राइवेट सेक्टर का है दबदबा
रिपोर्ट है कि 30 फीसदी नौकरियां मिडिल क्लास और 31 फीसदी नौकरियां रिच क्लास के लोग प्राइवेट सेक्टर में कर रहे हैं। वहीं अगर सरकारी नौकरी की बात करें तो ये आंकड़ा 12 फीसदी मिडिल क्लास के लिए और 28 फीसदी रिच क्लास के लिए हैं। यहां आपको बता दें कि सालाना 30 लाख की इनकम कमाने वाले व्यक्ति को मिडिल क्लास में और इससे ऊपर कमाने वाले को रिच क्लास में रखा गया है।
बाकी सभी सेक्टर का ये है हाल
देश की आबादी करीब 142 करोड़ की है, जिसमें से 42 करोड़ लोग मिडिल क्लास में हैं। पिछले 9 साल में मिडिल क्लास 5 गुने की स्पीड से बढ़ा है। इस स्पीड से रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, होटल और फाइनेंशियल सर्विसेज को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है। अगर दूसरे सेक्टर्स की बात करें तो मिडिल क्लास खेती से 19 फीसदी, खुद के बिजनेस से 20 फीसदी, मजदूरी से 2 फीसदी और दूसरे माध्यम से 17 फीसदी कमाई कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ‘बाप ऑफ चार्ट’ के बाद SEBI फिर एक्शन में, लगा डाला 33 करोड़ रुपए का जुर्माना
मिडिल क्लास में होगी शानदार ग्रोथ
भविष्य की बात करें तो वो भी मिडिल क्लास के लिए शानदार है। SBI डेटा रिसर्च के अनुसार 2047 तक देश में प्रति व्यक्ति आय 14 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। अभी फिलहाल ये 2 लाख रुपए है। अगर ये आंकड़ा ठीक रहता है तो साल 2047 तक भारत में 61 फीसदी लोगों की आय 5 से 30 लाख के बीच में पहुंच जाएगी। यानी मिडिल क्लास लोगों की संख्या में धमाकेदार इजाफा देखने को मिल सकता है।
टैक्स देने वालों की संख्या में भी होगा इजाफा
आय बढ़ेगी तो नॉर्मल बात है कि टैक्स देने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने के लिए मिलेगा ही। अभी जहां देश में 59.1 फीसदी ही लोग टैक्स देते हैं, इसके बाद साल 2047 तक 78 फीसदी लोग टैक्स के दायरे में आ जाएंगे। ये आंकड़ा अभी के टैक्स स्लैब को देखकर बताया जा रहा है।