---विज्ञापन---

‘बाप ऑफ चार्ट’ के बाद SEBI फिर एक्शन में, लगा डाला 33 करोड़ रुपए का जुर्माना

SEBI Fine: सेबी ने एक और भारतीय कंपनी पर 33 करोड़ का भारी भरकम जुर्माना कर दिया है। कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 29, 2023 09:03
Share :
SEBI, share market, stock market, fine,
Photo Credit: Google

SEBI Fine: शेयर बाजार में इन दिनों SEBI एक्शन में नजर आ रहा है। जो भी धोखाधड़ी चल रही है उस पर लगाम लगाने के लिए जुर्माना लगाए जा रहा है. अभी कुछ दिनों पहले बाप ऑफ चार्ट पर करोड़ों रुपए का जुर्माना किया था। और अब बारी एक और भारतीय कंपनी की आ गई है। जैसा आप जानते हैं कि SEBI शेयर मार्केट पर मॉनिटरिंग करती है। वहीं अगर कुछ भी गलत पाया जाता है तो उसे पर एक्शन लिया जाता है। कई कंपनियों पर सेबी का डंडा चल चुका है और इसी लाइन में कल एक बार फिर एक्शन लिया गया।

शेयरप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर उठाया बड़ा कदम

कंपनी का नाम है शेयरप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड। इस कंपनी के 13 लोगों पर जुर्माना ठोका है और जुर्माने की रकम है 33 करोड़ रुपए। 13 लोगों पर 1 लाख रुपए से लेकर 15 करोड़ रुपए तक जुर्माने की कार्यवाही की है। इन 13 लोगों में कंपनी के सीनियर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शामिल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – सिर्फ 210 रुपए महीने में करें अपना भविष्य सेफ, शानदार है सरकार की योजना

आखिर क्यों SEBI ने लिया एक्शन

अब सवाल आता है कि आखिर SEBI को ये कड़ा कदम उठाने की जरूरत ही क्यों पड़ी। दरअसल कंपनी ने 60.45 करोड़ रुपए के डिबेंचर और 1 करोड़ 41 लाख रुपए की धोखाधड़ी डिविडेंड में की थी। साथ में कुछ रियल शेयर होल्डर के साथ भी फर्जीवाड़े की बात सामने आई है। जिसके चलते SEBI को ये बड़ा कदम उठाना पड़ा।

---विज्ञापन---

SEBI ने पिछले दिनों बाप ऑफ चार्ट को किया बैन 

इससे पहले SEBI ने बाप ऑफ चार्ट पर कड़ा एक्शन लिया था। कंपनी के ऊपर आरोप थे कि बिना SEBI की पर्मिशन के शेयर मार्केट में काम किया जा रहा था। साथ में कई करोड़ों रुपए की वसूली ग्राहकों से की गई थी।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 29, 2023 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें