---विज्ञापन---

Income Tax Slab Rate: 2023-24 के बजट में टैक्सपेयर्स को राहत देने की तैयारी! इतनी कमाई वालों को नहीं देना होगा टैक्स

Income Tax Slab Rate: वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट एक फरवरी 2023 को पेश होना है और 2024 में आम चुनाव भी होना है। ऐसे में मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है। बता दें कि 2023 में एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 19, 2022 16:46
Share :

Income Tax Slab Rate: वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट एक फरवरी 2023 को पेश होना है और 2024 में आम चुनाव भी होना है। ऐसे में मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है। बता दें कि 2023 में एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजट में टैक्सपेयर्स के लिए अहम ऐलान हो सकता है। कहा जा रहा है कि सरकार 2.5 लाख रुपये तक के सलाना इनकम पर टैक्स सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक करने का विचार कर रही है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Gold Price Update: सोना ऑलटाइम हाई से करीब 2300 तो चांदी 13000 रुपये मिल रही है सस्ता

---विज्ञापन---

केंद्र सरकार अगर इस संबंध में निर्णय लेती है तो फिर पांच लाख तक की कमाई करने वाले लोगों को टैक्स नहीं देना होगा। बता दें कि आखिरी बार 2014 में पर्सनल टैक्स छूट की सीमा में बदलाव हुआ था। तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के पहले बजट में छूट की सीमा को दो लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये की थी।

और पढ़िए – Petrol Diesel Price, 13 December 2022: पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी, जानें कितनी मिली राहत ?

टैक्स स्लैब में इसलिए हो सकता है बदलाव

मोदी सरकार की ओर से 2023 के फरवरी में आम बजट पेश किया जाएगा। एक साल बाद करीब 13 महीने बाद देश में आम चुनाव होंगे। सरकार की इस पर भी नजर रहेगी। कहा जा रहा है कि आम चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार टैक्स स्लैब में छूट को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी।

छूट को लेकर कई विभागों से सुझाव भी मांगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावित छूट को लेकर कई विभागों से सुझाव भी मांगे गए हैं। सुझाव आने के बाद इस पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान ये भी चर्चा की जाएगी कि क्या छूट से केंद्र सरकार के रेवेन्यू पर असर होगा? एक्सपर्ट्स के अनुसार नए सैलेरी टैक्स स्लेब सिस्टम में तनख्वाह पाने वाले लोगों को ज्यादा फायदा नहीं होगा। उन्हें अभी विभिन्न मदों में मिलने वाली छूट नए टैक्स स्लैब में खत्म की जा सकती है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 12, 2022 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें