---विज्ञापन---

Post Office की जबरदस्त स्कीम, सिर्फ 115 महीने तक करें निवेश और हो जाएंगे पैसे डबल! डिटेल्स में जानें

Post Office Scheme: आज के समय में नौकरीपेशा हो या फिर बिजनेसमैन सभी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ऐसी जगह लगना पसंद करते हैं जो बाद में एक अच्छा रिटर्न दे सके। निवेश करने के लिए कई लोग फिक्स डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड या अन्य तरह के स्कीमों को अपनाते हैं। हालांकि, म्यूचुअल फंड या शेयर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 14, 2023 15:57
Share :
post office scheme to double the money, post office monthly income scheme, post office rd scheme 1000 per month, new interest rates on post office schemes, post office scheme in hindi, post office scheme calculator, post office scheme 2023, kisan vikas patra interest rate, kisan vikas patra calculator, kisan vikas patra post office, kisan vikas patra upsc, kisan vikas patra benefits,

Post Office Scheme: आज के समय में नौकरीपेशा हो या फिर बिजनेसमैन सभी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ऐसी जगह लगना पसंद करते हैं जो बाद में एक अच्छा रिटर्न दे सके। निवेश करने के लिए कई लोग फिक्स डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड या अन्य तरह के स्कीमों को अपनाते हैं। हालांकि, म्यूचुअल फंड या शेयर बाजारों में निवेश करना जोखिमों के अधीन होता है। इसलिए अगर आप भी बिना किसी रिस्क के निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस की योजनाओं को अपना सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के पास कई स्कीमें हैं जो लोगों द्वारा बेहतर रिटर्न के लिए पसंद की जाती है। आज हम आपको उन्हीं में से एक पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम के बारे में बताते जा रहे हैं, जो आपके पैसे को सिर्फ 115 महीनों में दुगना कर सकती है।

ये है पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम 

डाकघर में हर उम्र के वर्गों के लिए बचत योजनाएं उपलब्ध हैं और उनमें से कई काफी लोकप्रिय हैं। इनमें से एक किसान विकास पत्र योजना है। इस स्कीम में आप सिर्फ 1000 रुपये की शुरुआत से निवेश कर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Retirement Planning: कैसे करें निवेश कि रिटायरमेंट पर मिलेगा छप्पर फाड़ रिटर्न? जानिए

मिलेगा 7.5% का ब्याज 

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना में आपको ब्याज के जरिए अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ये आपके पैसों को कुछ ही महीनों में दुगना कर सकती है। सरकार द्वारा इस स्कीम में ब्याज दर को भी बढ़ा दिया गया है। पहले ये स्कीम 7 प्रतिशत ब्याज के साथ थी, लेकिन इसे बढ़ाकर अब 7.5% कर दिया गया है। इंटरेस्ट रेट को 1 जुलाई 2023 से बढ़ाया गया है।

---विज्ञापन---

115 महीनों में निवेश के पैसे होंगे दुगने

इसी साल की शुरुआत में सरकार ने साल 2023 में किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी अवधि को बढ़ाकर 120 महीने कर दिया था, जिसकी पहले अवधि 123 महीनों की थी। हालांकि, इसे अब कम करके 115 महीने कर दिया गया है, जिससे आपके पैसे इतने महीनों में ही दोगुने हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- RBI का बड़ा फैसला! नहीं लौटाया घर का कागज तो बैंक को देना पड़ेगा रोजाना 5 हजार का हर्जाना

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 14, 2023 03:57 PM
संबंधित खबरें