Post Office Monthly Income Scheme: अगर आपको भी किसी ऐसे स्कीन की तलाश है जिसमें आपको हर महीने आपको एक निश्चित राशि मिलती रहे तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) एक जबरदस्त स्कीम लेकर आया है।
इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme)। इस स्कीम के तहत हर महीने की एक निश्चित तारीख को आपके खाते में फिक्स रकम आ जाती है। जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की यह बेहद ही लोकप्रिय स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लाखों लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई इन्वेस्ट कर रखा है। इसमें निवेशक को उनके निवेश पर बढ़ियां रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में निवेशक को हर महीने गारंटीड रिटर्न मिलता है। यदि आप चाहें तो तिमाही, छमाही या फिर सालाना के आधार पर भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
इस स्कीम के तहत आप अपने घर के पास किसी भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। फिलहाल इस स्कीम के तहत लोगों को उनके निवेश पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसमें इंटरेस्ट का भुगतान मासिक आधार पर किया जाता है।
यह भी पढ़ें- Atal Pension Yojana: मोदी सरकार की ऐसी योजना, जिससे मौज में कटेगी जिंदगी, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
इस स्कीम में निवेशक को एक मुश्त पैसा जमा करना होता है। उसके बाद उसे उनके निवेश के हिसाब से हर महीने ब्याज का पैसा मिलने लगता है। इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। एक आंकड़े के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में 5 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 7.4 फीसदी की ब्याज दर के आधार पर हर महीने 3,084 रुपये का इंटरेस्ट के रुप में मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Bank Holidays September 2023: सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, एक नजर में यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
इस स्कीम के तहत सिंगल और ज्वाईंट दोनों तरह से खाते खुलवाए जा सकते हैं। सिंगल स्कीम के तहत आप इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर आप इसे कभी भी बंद भी करवा सकते हैं। वहीं मैच्योरिटी से पहले खाताधारक की मृत्यु पर यह अकाउंट खुद ब खुद बंद हो जाता है, और खाता धारक के नॉमिनी या फिर कानूनी उत्तराधिकारी पैसे मिल जाते हैं।