नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को समर्पित करेंगे। डीबीयू की स्थापना देश के कोने-कोने में डिजिटल बैंकिंग के लाभों को पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है।
यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी। 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 12 निजी क्षेत्र के बैंक और एक लघु वित्त बैंक इस मिशन में भाग ले रहे हैं।
Prime Minister Shri @narendramodi to dedicate 75 Digital Banking Units #DBUs across 75 districts to the Nation on 16th October⁰⁰👉 DBUs to further deepen #FinancialInclusion in the country⁰⁰Read more ➡️ https://t.co/EXXfn2FQuE@RBI
(1/2) pic.twitter.com/zdVMEImT4Y---विज्ञापन---— Ministry of Finance (@FinMinIndia) October 14, 2022
गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 के बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा था कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश के 75 जिलों में 75 डीबीयू की स्थापना की जाएगी।
डीबीयू की स्थापना देश के कोने-कोने में डिजिटल बैंकिंग के लाभों को पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही है। यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी। 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 12 निजी क्षेत्र के बैंक और एक लघु वित्त बैंक इस मिशन में भाग ले रहे हैं।
अभी पढ़ें – Milk Price Hike: आम आदमी पर फिर से पड़ी महंगाई की मार, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम
डीबीयू सर्विसेज की शुरुआत में सेविंग, करंट, आरडी-एफडी, कैश निकालना, पासबुक प्रिंटिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। ग्राहकों के पास मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मास ट्रांजिट सिस्टम कार्ड, यूपीआई क्यूआर कोड, भीम आधार और प्वाइंट ऑफ सेल के लिए डिजटल किट होगी।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By