---विज्ञापन---

बिजनेस

Pi Coin में 300% का जोरदार उछाल; Bitcoin और Ethereum को भी छोड़ा पीछे

Pi Network: Pi Coin ने 300% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है, जिससे यह Bitcoin और Ethereum से आगे निकल गया है। Open Network लॉन्च और संभावित Binance लिस्टिंग ने निवेशकों के उत्साह को बढ़ा दिया है, जिससे इसकी कीमत में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 28, 2025 12:13

Pi Network: अपने लॉन्च के साथ ही Pi Coin ने मार्केट में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इसके साथ ही इसने क्रिप्टो में जबरदस्त बढ़त दर्ज की है और Bitcoin, Ethereum और Dogecoin जैसी मेन क्रिप्टोकरेंसी से भी आगे निकल गई है। इस उछाल के पीछे Pi Coin के नए Open Network लॉन्च और Binance लिस्टिंग का बड़ा हाथ बताया जा रहा है, जिसने इन्वेस्टर्स के बीच उत्साह और उम्मीदें बढ़ा दी हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

अब तक 300% की बढ़ोतरी

जैसा कि हम जानते हैं कि यह अपने लॉन्च के साथ ही काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। पिछले 24 घंटों में Pi Coin ने 37% से अधिक की बढ़त हासिल की है। इतना ही नहीं, इसके लॉन्च के बाद से इसमें लगभग 300% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, Bitcoin, Ethereum, XRP, Solana, USDC और Dogecoin जैसी मेन क्रिप्टोकरेंसी पिछले सात दिनों में 9-20% तक की गिरावट पर कारोबार कर रही हैं।

---विज्ञापन---

क्यों तेजी से बढ़ रही वैल्यू?

आपको बता दें कि Pi Network का Open Mainnet 20 फरवरी को लॉन्च किया गया, जिससे पहली बार यूजर Pi Coin को नेटवर्क से बाहर ट्रांसफर कर सकते हैं। Pi Coin की कीमत में बढ़त के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। इसके Open Mainnet लॉन्च ने नई संभावनाओं को जन्म दिया है, जिससे इन्वेस्टर्स के बीच उम्मीदें बढ़ी हैं। इसके साथ ही जैसे-जैसे और ज्यादा प्लेटफॉर्म पर Pi Coin लिस्ट होगा, इसकी उपलब्धता और तरलता में सुधार होगा।

Pi Coin के पास 6 करोड़ से अधिक यूजर्स की एक मजबूत कम्युनिटी है, जो इसकी मार्केट एक्टिविटी और स्टेबिलिटी को बनाए रखती है। Pi टोकन की एक बड़ी मात्रा अभी भी लॉक है, जिससे इसकी मार्केट सप्लाई सीमित हो रही है। ऐसे में ज्यादा मांग और लिमिटेड सप्लाई के चलते इसकी कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है।

---विज्ञापन---

कैसे और कहां खरीदें?

Pi Coin अब मेन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैसे कि CoinDCX, OKX और Bitget पर लिस्ट हो चुका है। इसे खरीदने के लिए यूजर इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद Know Your Customer (KYC) प्रक्रिया पूरी करके और अपने वॉलेट में फंड जमा करके इसे खरीद सकते हैं।

Pi Coin की कीमत में मेननेट लॉन्च के बाद तेज गिरावट आई थी, जिससे इसकी कीमत 1 डॉलर से नीचे चली गई। Binance के डेटा के अनुसार, वर्तमान में Pi Coin की कीमत 2.440436 डॉलर है और इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 154.56 मिलियन डॉलर है। एक्सपर्ट का मानना है कि 2030 तक Pi Coin की कीमत 500 डॉलर से अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कम हो गए दाम, चांदी भी फिसली

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 28, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें