---विज्ञापन---

बिजनेस

Pi Coin Crash: पाई कॉइन में पहले 300% का उछाल फिर गिरा धड़ाम, देखें लेटेस्ट Price

Pi Coin Crash: जहां शुरुआत में पाई कॉइन की कीमत में 300% तक का उछाल देखने को मिला तो वहीं अब इसके प्राइस में 96% तक की गिरावट देखने को मिली है। चलिए जानें Pi Coin का लेटेस्ट प्राइस क्या है...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 3, 2025 13:24
Pi Coin Crash

Pi Coin Crash: बिटकॉइन, Ethereum और Dogecoin जैसी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के बीच हाल ही में एक और नाम जुड़ा है जिसने लॉन्च के साथ ही काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Pi कॉइन की। शुरुआत में जहां इस क्रिप्टोकरेंसी में जोरदार उछाल देखने को मिला तो वहीं अब इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बिनेंस पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक पिछले 30 दिनों में Pi Coin में 96% तक की गिरावट देखने को मिली है।

1 डॉलर पहुंची पाई कॉइन की कीमत

बता दें कि Pi Network के ओपन मेननेट को ऑफिशियल तौर पर 20 फरवरी को लॉन्च किया गया था, जिससे इन्वेस्टर्स पहली बार अपने PiCoin को नेटवर्क के बाहर ट्रांसफर कर सकते हैं। लॉन्च के साथ ही यह PiCoin अब OKX, Bitget और CoinDCX जैसे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर उपलब्ध है। लॉन्च के बाद Pi Coin की कीमत में अब भारी गिरावट देखी गई है।

---विज्ञापन---

जल्द ही इसकी कीमत लगभग 55% गिरकर लगभग 1 डॉलर हो गई और लगातार गिर रही है। हालांकि, मार्किट में इस नए कॉइन के एक्ससिटेमेंट की वजह से इस क्रिप्टोकरेंसी को कुछ राहत मिली और लॉन्च के 4 दिनों के अंदर ही इसमें 300% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

Pi कॉइन को माइन करना आसान

जहां बिटकॉइन, एथेरियम सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी को माइन करने के लिए पावरफुल कंप्यूटर की जरूरत होती है, जिसकी माइनिंग में बहुत ज्यादा लागत आ सकती है। हालांकि, Pi कॉइन को मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से माइन किया जा सकता है और इसके लिए बहुत बड़े सेट-अप की जरूरत नहीं होती है। चलिए जानें पाई कॉइन का लेटेस्ट प्राइस…

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : DSLR में बदल जाएगा फोन…Xiaomi ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन, कीमत iPhone से भी कम

पाई कॉइन का लेटेस्ट प्राइस

बाइनेंस डेटा के अनुसार, पाईकॉइन की कीमत $1.71769 है और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $126 मिलियन है। इसके अलावा, पाई नेटवर्क ने भारत में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Google Play Store पर इसके 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

बाइनेंस के अनुसार, पाई कॉइन का 24 घंटे का लो $1.52045 रहा, जबकि हाई $1.912922 रहा है। जबकि इसका ऑल-टाइम हाईएस्ट एस्टिमेट्स $330.65 प्रति कॉइन रहा है। पिछले 24 घंटों में पाई कॉइन की कीमत में 1.04% की वृद्धि देखने को मिली है। पिछले 7 दिनों में इसके प्राइस में 3.58% की वृद्धि देखने को मिली है। बिनेंस के अनुसार, पाई कॉइन का पूरी तरह से Diluted Market Cap $116.80 मिलियन है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 03, 2025 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें