---विज्ञापन---

Penny Stocks: 10 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 स्टॉक्स आपको बना सकते हैं मालामाल!

Penny Stocks: अगर आप किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो कम निवेश में अच्छा रिटर्न दे सके? तो आप 10 रुपये से कम कीमत वाले इन 5 स्टॉक में से कोई एक चुन सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 21, 2024 14:38
Share :
Penny Stocks under 10 Rupees
10 रुपये से कम के पेनी स्टॉक

Penny Stocks under 10 Rupees: कम लागत में बड़ा मुनाफा कमाने की चाह रखने वाले अक्सर पेनी स्टॉक्स का रुख करते हैं। इन शेयरों का दाम कम होता है, लेकिन मुनाफे की संभावना ज्यादा। कई ऐसे निवेशक हैं, जो केवल पेनी स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म के लिए दांव लगाते हैं और प्रॉफिट कमाकर निकल जाते हैं। शेयर बाजार में कई ऐसी छोटी कंपनियां हैं, जिनके शेयर बड़ा धमाल मचा रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 छोटे लेकिन धमाकेदार शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bridge Securities

यह एक इन्वेस्टमेंट कंपनी है, जो स्टॉक्स और बांड्स आदि में डील करती है। इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों के चेहरे पर खूब चमक बिखेरी है। आज यानी 21 नवम्बर के गिरावट वाले बाजार में भी यह शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल, 5.95 रुपए की कीमत पर मिल रहा ये शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही 13.98% का तगड़ा रिटर्न दे चुका है। बीते छह महीनों में इसमें 162.83%, इस साल अब तक 266.67% और पिछले एक साल में 306.85% की तेजी आई है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस पर दांव लगाने वालों को कितना मुनाफा हुआ होगा।

---विज्ञापन---

GTL Infrastructure

यह एक टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। 2004 में अस्तित्व में आई इस कंपनी का शेयर इस समय करीब 2 रुपए के भाव पर मिल रहा है। इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर ने इस साल अब तक 49.63% का रिटर्न दिया है। जबकि बीते एक साल में इसमें 83.64% की उछाल देखने को मिली है। सीधे शब्दों में कहें तो यदि एक साल पहले आपने इस कंपनी में पैसा लगाया होता, तो आज आप मालामाल हो गए होते। इसका 52 वीक का हाई लेवल 4.33 रुपए है, इस लिहाज से देखें तो अभी भी इसमें गुंजाइश बाकी है।

ये भी पढ़ें- ITR Filing: अब आयकर भरने में देरी होने पर कर सकेंगे ये काम

---विज्ञापन---

Sarveshwar Foods

फूड मार्केट से जुड़ी इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में आज भले ही गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन इसने अपने प्रदर्शन से निवेशकों को खुश होने की कई मौके दिए हैं। 8.83 रुपए के भाव पर मिल रहा ये शेयर इस साल अब तक (YTD) 50.94% का शानदार रिटर्न दे चुका है। बीते एक साल की बात करें तो यह आंकड़ा 85.89% रहा है। 21 नवंबर 2023 को यह शेयर 4 रुपए 75 पैसे के भाव पर मिल रहा था और आज 9 रुपए का आंकड़ा छूने को बेताब है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 15.55 रुपए है।

Franklin Industries

कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग सेवाएं प्रदान करने वाली इस कंपनी का शेयर भी आज ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है। चार प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ इसने 2.23 रुपए का आंकड़ा छू लिया है। बीते एक महीने में इसने 17.99% की बढ़त हासिल की है और पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 90.60% का रिटर्न दिया है। 21 नवंबर, 2023 को इसकी कीमत 1.17 रुपए थी। हालांकि, यह अभी भी अपने 52 वीक के हाई लेवल 4.13 रुपए से कम की कीमत पर मिल रहा है।

Cubical Financial Services

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली यह कंपनी शेयर बाजार में निवेशकों के बीच चर्चा का विषय रही है। 2.45 रुपए के भाव वाला ये शेयर बीते 1 महीने में ही अपने निवेशकों को 13.95% का रिटर्न दे चुका है। यह आंकड़ा इस साल अब तक 58.06% और पिछले 1 साल में 76.26% रहा है। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 2.85 रुपए है, जिसके यह बेहद करीब पहुंचने वाला है।

ये भी पढ़ें- पर्सनल लोन के लिए करना चाहते है अप्लाई, तो इन बातों का रखें ख्याल

क्या होते हैं Penny Stocks?

पेनी स्टॉक आमतौर पर छोटी कंपनियों से जुड़े होते हैं जिनमें अपेक्षाकृत लिक्विडिटी की कमी होती है। इन शेयरों की कीमत बेहद कम होती है, इसलिए यह लोगों को आकर्षित करते हैं । हालांकि, इनमें जोखिम अपेक्षाकृत अधिक होता है। इसलिए इनमें सोच-समझकर और पर्याप्त रिसर्च के बाद ही निवेश करना चाहिए।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 21, 2024 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें