Best Penny Stocks: पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, हालांकि आज सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली, लेकिन अभी 9:30 बजे तक सेंसेक्स लाल निशान में आ गया है। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में आज तेजी देखने को मिल रही है। इसी बीच कुछ शेयर्स ने तो इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है, जिनमें पेनी स्टॉक्स भी शामिल हैं।
ऐसे ही एक पेनी स्टॉक ने बीते 6 महीनों में निवेशकों को 105.26% तक प्रॉफिट कराया है। इस स्टॉक का नाम है प्रो फिन कैपिटल सर्विस लिमिटेड, जी हां, इस शेयर ने मात्र 6 महीनों में ही इन्वेस्टर्स का पैसा डबल कर दिया है। खास बात यह है कि इस शेयर का प्राइस 3 रुपये से भी कम है और बीते बुधवार 23 अक्टूबर को तो इसमें 2% का अपर सर्किट भी लगा।
6 दिन में 7% का रिटर्न
फिलहाल इस शेयर की कीमत 2.34 रुपये है, जबकि पिछले 7 दिन का अगर ग्राफ देखें तो इसने 7.34% तक का बंपर रिटर्न दिया है। बता दें कि 1 महीने पहले इस स्टॉक का प्राइस, 24 सितंबर को 1.84 रुपये था। इस अवधि में इसने 26.49% तक का रिटर्न दिया है।
ऑल टाइम हाई से अभी भी कम है कीमत
यह शेयर फिलहाल अपने 52 सप्ताह के ऑल टाइम हाई से नीचे है। इसका 52 सप्ताह का ऑल टाइम हाई 2.55 रुपये है, जबकि लो लेवल 0.95 पैसे है। हालांकि, इसने मार्च 2019 में 10 रुपये की ऑल टाइम हाई कीमत देखी थी, जिसके बाद इसमें गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें : कच्चे तेल की कीमत में फिर आया उछाल, 3% तक बढ़ गए दाम; पेट्रोल-डीजल पर पड़ेगा असर?
23.40 लाख रुपये का मुनाफा
बता दें कि प्रो फिन कैपिटल सर्विस लिमिटेड का शेयर मार्च 2010 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था, जब इसकी कीमत सिर्फ 10 पैसे थी। तब से अब तक इसने इन्वेस्टर्स को 2240% का रिटर्न दिया है। अगर आपने 2010 में इस स्टॉक में एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 23.40 लाख रुपये होती।
ऐसा क्या करती है कंपनी?
1991 में एस्टब्लिश हुई इस कंपनी का मार्केट कैप 49.61 करोड़ रुपये है। यह भारतीय रिजर्व बैंक में एनबीएफसी यानी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है। कंपनी इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग सेक्टर से जुड़ी है और शॉर्ट टर्म लोन की सुविधा भी देती है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5.23 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 1.32 करोड़ रुपये रहा।