Paytm Share Price jumps details in hindi: Paytm के शेयर प्राइस में बुधवार को 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जिससे Paytm (One 97 Communications) का शेयर प्राइस बढ़कर 395 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया। जानकारों के अनुसार पेटीएम के शेयर प्राइस ने पिछले 4 दिन में लगातार बढ़ते हुए कुल 21% का उछाल दर्ज किया है। जो कंपनी और उसके निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें इससे पहले आरबीआई ने अनियमितताएं बरतने के चलते 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिससे पेटीएम की पैरेंटल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। इस आदेश को 29 फरवरी 2024 से लागू होना था। लेकिन अब इसमें संशोधन कर इसे 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है।
Paytm ki team aaj India ke alag alag cities mein jakar merchant partners se baat karegi
---विज्ञापन---Hamaare merchant partners ka anubhav suniye, LIVE at 4PM on our official social media channels #PaytmKaro pic.twitter.com/r0cW0LoW6V
— Paytm (@Paytm) February 21, 2024
---विज्ञापन---
क्या आरबीआई के नए निर्देश से शेयर प्राइस में हुआ इजाफा ?
पिछले कुछ समय से घट रहे पेटीएम के शेयर प्राइस के अचानक इस तरह ऊपर जाने के कारणों का पता करें तो मार्केट एक्सपर्ट इसके पीछे आरबीआई की डेडलाइन को बढ़ाना एक प्रमुख कारण बताते हैं। दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) को एडिशन 15 दिन दिए हैं। जिसमें उसे अपनी जमा रकम को खत्म करने, क्रेडिट को जमा करने और टॉपअप करने का काम पूरा करना है।
🚨 RBI's Latest FAQ on Paytm Payments Bank
Here's Everything You Need to Know About
• Savings Account
• Paytm Wallet
• FASTag
• NCMC CardAlso, Important for Paytm Merchants pic.twitter.com/f9icHhUklN
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) February 16, 2024
15 मार्च के बाद यह होगा
जानकारी के अनुसार पेटीएम ने अपने नोडल खाते को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करने का ऐलान किया है। जिससे व्यापारी पेटीएम क्यूआर कोड या कार्ड मशीन के जरिए डिजिटल पेमेंट ले सकते हैं। लेकिन यहां बता दें कि 15 मार्च के बाद ग्राहक अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते में कोई रकम जमा नहीं कर सकते। पेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा ने मैसेज जारी कर कहा है कि यूजर्स पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड सिस्टम 15 मार्च के बाद भी बिना बाधा यूज कर सकते हैं। जानकारों के अनुसार ऐसी उम्मीद है कि पेटीएम के शेयरों में आने वाले समय में और सुधार देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: बार-बार रिचार्ज करने से छुट्टी, अनलिमिटेड 5G इंटरनेट के साथ पूरे साल मिलेगा फ्री कॉलिंग का फायदा