Ashneer Grover Over RBI Action Against Paytm Bank : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बीते दिनों पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ एक्शन लिया था। इसके तहत पेटीएम बैंक पर रोक लगा दी गई है। अब इसे लेकर मशहूर कारोबारी और भारतपे के संस्थापक अश्नीर ग्रोवर ने प्रतिक्रिया देते हुए देश के केंद्रीय बैंक की आलोचना की है। ग्रोवर ने आरबीआई की कार्रवाई को बहुत ज्यादा बताते हुए कहा कि इससे यह संदेश जाता है कि बैंक ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, लेकिन फिनटेक कंपनियों के साथ ऐसा नहीं है।
In Urban Debate, Grover stated, “Paytm is the father of all fintechs in India. If it didn’t exist, BharatPe wouldn’t have existed.”#FintechDay2024 #fintech #PayTMCrisis #PaytmPaymentsBank #Paytm #bharatpay #ashneer_grover pic.twitter.com/irXcBDOJKs
— trendingtimes.in (@SohamY218451) February 10, 2024
आरबीआई की कार्रवाई से निराश नजर आ रहे ग्रोवर ने कहा कि भारत में हम बड़े स्टार्टअप्स के लिए तैयार नहीं हैं। पिछले 10-12 साल में भारत में स्टार्टअप ऑर्गेनिक तरीके से उभरे हैं। सरकार में शामिल लोग इनके संस्थापकों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक रहते हैं लेकिन कानूनों के मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है। आरबीआई में फैसले लेने वाले लोगों की उम्र 60 साल के आस-पास रहती है। उनके पास बैंक को मैनेज करने का अनुभव है। लेकिन 40 साल के कर्मचारियों में आरबीआई का भरोसा कम दिखता है।
Former Shark Tank India judge Ashneer Grover, in an interaction with Mirror Now, said the Indian startup ecosystem has grown organically over the last 10-12 years.
“Everyone in the government only wants to take pictures with startup founders. But no one is ready to bring…
— NewsNowNation (@NewsNowNation) February 9, 2024
पेटीएम ने बनाया देश में फिनटेक का बाजार
ग्रोवर ने कहा कि हमारे देश में 11 यूनिकॉर्न हैं लेकिन इनमें से किसी को भी अर्थव्यवस्था के लिए सिस्टमैटिक रूप से महत्वपूर्ण नहीं माना जाता। लेकिन ये स्टार्टअप देश की जीडीपी ग्रोथ में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये भारत में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लेकर आए हैं और रोजगार के बहुत मौके पैदा किए हैं। अश्नीर ग्रोवर ने भारत के फिनटेक परिदृश्य में पेटीएम की भूमिका पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पेटीएम भारत की हर फिनटेक कंपनी को जन्म देने वाली कंपनी है। अगर पेटीएम नहीं होती तो भारत पे भी नहीं होता।
Former Shark Tank India judge Ashneer Grover, in an interaction with Mirror Now, said the Indian startup ecosystem has grown organically over the last 10-12 years.
“Everyone in the government only wants to take pictures with startup founders. But no one is ready to bring… pic.twitter.com/yZhTUlGg4Z
— Indian Startup News (@indstartupnews) February 9, 2024
भारतपे का अस्तित्व Paytm की वजह से है
उन्होंने कहा कि भारतपे का संस्थापक मैं हूं लेकिन हमारा अस्तित्व पेटीएम की वजह से है। पेटीएम ने भारत में मनी फ्लो को बेहतर करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने की व्यवस्था पेश की थी। पेटीएम के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई को लेकर ग्रोवर ने कहा कि स्टार्टअप कम्युनिटी के लिए यह दुखद है। इसका लाइसेंस कैंसल करने का फैसला बहुत गंभीर है। पेटीएम करीब 5 साल पहले देश में पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस पाने वाला पहला स्टार्टअप था। उन्होंने कहा कि आरबीआई के लिए पेटीएम सिस्टमैटिकली अहम नहीं है।
ये भी पढ़ें: जानिए आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल व डीजल की कीमत
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पेमेंट के लिए OTP System में बदलाव करेगा RBI?
ये भी पढ़ें: Paytm Bank में है आपका अकाउंट तो जरूर पढ़ लें ये खबर!