---विज्ञापन---

ऑनलाइन पेमेंट के लिए OTP System में बदलाव करेगा RBI?

RBI On OTP System: आरबीआई को लेकर बड़ा अपडेट! डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए ऑथेंटिकेशन प्रोसेस और ओटीपी सिस्टम में बदलाव लाने का प्रस्ताव रखा गया है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 10, 2024 07:22
Share :
RBI on otp system
ओटीपी सिस्टम पर आरबीआई

RBI On OTP System: भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेनदेन के लिए ऑथेंटिकेशन प्रोसेस और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) सिस्टम में बदलाव लाने की खबर शेयर की है। मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी के निर्णयों के साथ की गई इस घोषणा के साथ डिजिटल भुगतान की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में केंद्रीय बैंक द्वारा यह सक्रिय कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: Paytm Payments Bank के यूजर्स को RBI दे सकता है राहत, बढ़ सकती है इस्तेमाल करने की आखिरी डेट!

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि एसएमएस आधारित ओटीपी को हाल ही के वर्षों में व्यापक रूप से अपनाया गया है। इस तरह, आरबीआई वैकल्पिक प्रमाणीकरण विधियों को समायोजित करने के लिए एक सिद्धांत-आधारित प्रणाली शुरू करना चाहता है, जिसका लक्ष्य डिजिटल भुगतान की सुरक्षा को मजबूत करना है।

क्या है ओटीपी बेस्ड सिस्टम?

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते टाइम आपके पास एसएमएस द्वारा ओटीपी आता है। प्राप्तकर्ता को यह ओटीपी तय समय के अंदर डालना होगा। यह एसएमएस आधारित प्रमाणीकरण पद्धति सालों से वित्तीय संस्थानों द्वारा अपनाई जाती है। देश में डिजिटल लेनदेन का ट्रेंड बढ़ने से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बैंकों को अत्याधुनिक प्रमाणीकरण समाधान अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि ग्राहकों के लिए सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़े।

---विज्ञापन---

 

95,000 से ज्यादा यूपीआई लेनदेन में धोखाधड़ी!

बता दें कि केंद्रीय बैंक ने मार्च 2023 में 2022 और 2023 के बीच 95,000 से ज्यादा धोखाधड़ी वाले यूपीआई लेनदेन के केस दर्ज किए। इन चुनौतियों के जवाब में, आरबीआई द्वारा प्रस्तावित सिद्धांत विनियमित संस्थाओं को प्रमाणीकरण के वैकल्पिक तरीकों का लाभ उठाने के लिए सशक्त बनाएंगे। जिसमें ऐप-आधारित अनुमोदन और बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण शामिल है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Feb 10, 2024 07:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें