Payment Through Aadhaar Card: देशभर में आधार कार्ड का काफी महत्व है। हर किसी नागरिक को लगभग हर काम में इस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। बैंकिंग और ऐसी ही कई चीजों में इसे लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस बीच क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड से पेमेंट भी हो सकती है? जानें क्या कहता है नया अपडेट।
आधार कार्ड से जुड़ा पेमेंट सिस्टम क्या है?
आधार कार्ड के जरिए आम नागरिक न सिर्फ पैसे निकाल सकता है बल्कि इससे दूसरों को पैसे ट्रांसफर भी किए जा सकते हैं। यह सिस्टम एनपीसीआई के जरिए तैयार किया गया है। पेमेंट Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) के जरिए होता है। अगर व्यक्ति का बैंक अकाउंट आधार कार्ड के साथ लिंक है तो वह इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। AEPS एक तरह से बैंक आधारित मॉडल है, जो किसी भी बैंक के बिजनेस कोरेस्पोंडेंट के माध्यम से व्यक्ति को फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है।
Our Priority: Ensuring solutions to Aadhaar holders’ queries.
You may send us an email at help@uidai.gov.in for any Aadhaar-related queries/complaints. pic.twitter.com/VuyNUfdaBW
---विज्ञापन---— Aadhaar (@UIDAI) April 1, 2024
यूपीआई की तरह करता काम
इसमें किसी भी बैंक डिटेल की जरूरत नहीं होती इसलिए इस सिस्टम को काफी सेफ माना जाता है। बस व्यक्ति को आधार कार्ड और उससे लिंक बैंक अकाउंट की जरूरत होती है। इसके साथ-साथ मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। यह पूरी तरह से यूपीआई की तरह काम करता है।
आधार ऑथेंटिकेशन की मदद से व्यक्ति किसी भी माइक्रो एटीएम या फिर मोबाइल डिवाइस पर पैसे निकाल सकता है या ट्रांसफर भी कर सकता है। इसमें पिन या ओटीपी डालने की भी जरूरत नहीं होती।
कैसे उठा सकते हैं लाभ?
यह सर्विस पाने के लिए बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के पास जाना होगा। उनके पास एक ओपीएस मशीन होती है, जिसमें जो भी सर्विस चाहिए वह ले सकते हैं। इसका मतलब है कि पैसे निकालने या ट्रांसफर करने की इजाजत दी जाएगी। इसके बाद उंगली के निशान से बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन वेरिफाई होगा और बिना एटीएम कार्ड के बैलेंस चेक, कैश विथड्रावल या फिर ट्रांसफर करने जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले वोटर निपटा लें यह काम, वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?