---विज्ञापन---

गिटार बजाता है, मैराथन दौड़ता है तो काम कब करेगा? बॉस ने काबिल कैंडिडेट को नहीं दी नौकरी

Tatler Asia COO: परमिंदर सिंह ने एक पुराने किस्से को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि एक कैंडिडेट को केवल इसलिए नौकरी नहीं मिली, क्योंकि वह मैराथन दौड़ता था और गिटार बजाता था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 13, 2025 15:05
Share :
Photo Credit: iSmartRecruit

Parminder Singh: क्या किसी को केवल इसलिए नौकरी पर रखने से मना किया जा सकता है उसे मैराथन दौड़ने और गिटार बजाने का शौक है? आमतौर पर इस सवाल का जवाब नहीं में होना चाहिए, लेकिन एक दिग्गज कंपनी में बाकायदा ऐसा हुआ है। सिंगापुर में Tatler Asia के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) परमिंदर सिंह ने इस घटना का जिक्र किया है।

बॉस को नहीं आया पसंद

परमिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह घटना तब की है जब वह भारत में एक मार्केटिंग टीम का हिस्सा थे। एक कैंडिडेट ने मार्केटिंग पोजीशन के लिए आवेदन किया था लेकिन उनके बॉस ने उस कैंडिडेट को हायर नहीं करने दिया। सिंह के मुताबिक, उस कैंडिडेट ने अपने CV में उल्लेख किया था कि वह मैराथन दौड़ता है और गिटार बजाता है। उनके बॉस ने इस कैंडिडेट को यह कहते हुए नौकरी पर रखने से मना कर दिया कि ‘यह आदमी ये सब करता है, तो काम कब करेगा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Danny Denzongpa ने कैसे खड़ी की देश की तीसरी सबसे बड़ी Beer कंपनी? दिलचस्प है माल्या से ‘लड़ाई’ का किस्सा

नौकरी नहीं देने का अफसोस

परमिंदर सिंह ने आगे लिखा है कि उन्हें इसका बेहद अफसोस है कि वह उस काबिल कैंडिडेट को नौकरी नहीं दे पाए। उन्होंने लिखा है,’मैं उसे नौकरी पर नहीं रख सका और मुझे इसका अफसोस है। यह कई साल पहले की बात है। मैं भारत से दूर था और मुझे लगा कि चीजें बदल गई होंगी, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि कुछ भी बदला है।’

नाम का नहीं किया खुलासा

परमिंदर Google, Apple और Twitter जैसी कंपनियों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में उस कंपनी और बॉस के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ये स्पष्ट है कि सिंह जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, वह गूगल नहीं थी। क्योंकि उन्होंने खेलों को लेकर गूगल की नीतियों की सराहना की है। उन्होंने लिखा है कि इसके विपरीत जब मैं गूगल में था तो वहां एक अलिखित पॉलिसी थी कि अगर आप ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप गूगल ऑफिस में जाकर जॉब हासिल कर सकते थे।

यह भी पढ़ें – Bank Mergers अर्थव्यवस्था के लिए कैसे नुकसानदायक, प्रोफेसर Prasanna Tantri ने समझाया

एक बयान से छिड़ी है बहस

सिंह ने गूगल में 6 साल से भी ज्यादा काम किया और वह कंपनी के एशिया पैसिफिक बिजनेस के हेड थे। इसके अलावा, उन्होंने तीन साल तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) के हेड के तौर पर भी काम किया था। बता दें कि फिलहाल देश में कंपनियों के वर्क कल्चर और कामकाजी घंटों को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसकी वजह है L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन का बयान, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को संडे सहित हफ्ते में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें – कितना कमाते हैं हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव देने वाले L&T चेयरमैन Subrahmanyan?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 13, 2025 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें