---विज्ञापन---

अरे वाह! टोल टैक्स के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, NHAI का बड़ा अपडेट

NHAI Dwarka Expressway Bank Driven Toll Tax: द्वारका एक्सप्रेसवे जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। मगर क्या आप जानते हैं कि 28 किलोमीटर के इस हाईवे पर कहीं भी टोल पॉइंट नहीं होगा।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Nov 3, 2024 09:59
Share :
toll tax

NHAI Dwarka Expressway Bank Driven Toll Tax: हाईवे पर अमूमन टोल टैक्स के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं। टोल टैक्स पर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। मगर अब NHAI ने इसका हल निकाल लिया है। अब हाइवे पर आपको रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हाइवे पर चलते हुए टोल खुद-ब-खुद आपके अकाउंट से कट जाएगा। NHAI यह सविधा द्वारका एक्सप्रेसवे पर शुरू करने जा रही है। इसी के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला मल्टी लेन फ्री फ्लो (MLFF) हाइवे बन जाएगा।

कैसे कटेगा टोल टैक्स?

द्वारका एक्सप्रेसवे पर कोई भी टोल प्लाजा मौजूद नहीं रहेगा। एक्सप्रेसवे की कुछ जगहों पर टोल सेंसर लगे होंगे, जो हाइवे से गुजरने वाली गाड़ी की सारी जानकारी इक्ट्ठा कर लेंगे और यह डेटा इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट सिस्टम में सेव हो जाएगा। वहीं इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट सिस्टम से जुड़े बैंक खाते या फास्टैग से आपका टोल काट लिया जाएगा। इसके लिए अलग से किसी टोल कलेक्टर और ऑपरेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। जो भी बैंक NHAI को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देगा, उसे ही यह कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! जल्द शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इस दिन से शुरू होगा ट्रायल, पढ़ें पूरी अपडेट

पूरे हाईवे पर सिर्फ 1 टोलिंग पॉइंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द्वारका एक्सप्रेसवे 28 किलोमीटर लंबा होगा। इस पूरे एक्सप्रेसवे पर सिर्फ 1 टोल पॉइंट होगा। यह टोलिंग पॉइंट दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास राजधानी दिल्ली से 9 किलोमीटर की दूरी पर होगा। यहां यात्रियों को रुक कर टोल का भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद पूरे हाइवे पर टोल सेंसर होंगे, जिससे फैस्टैग के जरिए यात्रियों के टोल टैक्स का भुगतान हो जाएगा।

---विज्ञापन---

बैंक को मिलेगा कॉन्ट्रैक्ट

सरकार ने अभी तक द्वारका एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स का खुलासा नहीं किया है। यह टोल टैक्स कितना होगा? इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है। हालांकि टोल टैक्स के लिए बैंकों को 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा।

वाहन पोर्टल पर अपलोड होगी फोटो

अब सवाल यह है कि अगर द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्री के बैंक अकाउंट या फैस्टैग में पैसे नहीं होंगे? इस स्थिति में गाड़ी की फोटो समेत पूरी जानकारी वाहन पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी, जिसमें पेंडिंग टोल देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बदल रहा मौसम, देश के कई राज्यों में ठंड की दस्तक, पढ़िए कहां-कहां होगी बारिश?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Nov 03, 2024 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें