---विज्ञापन---

NPS : जिंदगीभर पेंशन चाहिए तो यहां करें निवेश, 5 हजार रुपये इन्वेस्ट करने पर मिलेंगे 45 हजार महीने

National Pension System Retirement Planning : रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम का सोर्स खत्म हो जाता है। अगर आप अपने लिए या परिवार के सदस्य के लिए रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर इनकम चाहते हैं तो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करना शुरू कर दें। इस अकाउंट को आप परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से खुलवा सकते हैं।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 7, 2024 15:27
Share :
NPS
पेंशन के लिए NPS अच्छा विकल्प है।

National Pension System Retirement Planning : रिटायरमेंट के बाद काफी लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। स्थिति तक खराब हो जाती है जब इनकम का कोई सोर्स न हो। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश के बाद न केवल एकमुश्त रकम मिल जाती है बल्कि पेंशन भी शुरू हो जाती है। आप इस अकाउंट को अपने या पत्नी के नाम खुलवा सकते हैं ताकि 60 साल की उम्र के बाद रेगुलर इनकम मिलती रहे। अगर आप इसमें 5 हजार रुपये महीने निवेश करते हैं तो अपने पार्टनर के लिए 60 साल की उम्र के बाद हर महीने करीब 45 हजार रुपये महीने की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। इससे पत्नी अपने खर्चे के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेगी।

क्या है नेशनल पेंशन सिस्टम स्कीम

इस स्कीम के तहत 18 साल से 60 साल तक का कोई भी शख्स किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवा सकता है। 60 साल की उम्र तक हर महीने एक तय रकम जमा की जाती है। बैंक इस पर सालाना ब्याज देता है। अभी यह ब्याज अलग-अलग बैंकों के अनुसार 9 से 12 फीसदी सालाना है। 60 साल की उम्र तक जो भी रकम जमा होती है, उसका अधिकमत 60 फीसदी हिस्सा आप एकमुश्त ले सकते हैं। बाकी के 40 फीसदी हिस्से से आपको एन्युटी लेनी होती है। एन्युटी वह हिस्सा होता है जिससे निवेशक की पेंशन शुरू होती है। अगर निवेशक चाहे तो निवेश की हुई रकम से एक पैसा न निकाले और पूरी रकम से पेंशन ले सकता है।

NPS

पेंशन के लिए NPS अच्छा विकल्प है।

पत्नी के लिए 65 साल है मैच्योरिटी का समय

NPS स्कीम लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसे रिटायरमेंट के बाद बड़ा फंड इकट्ठा करने और लगातार पेंशन पाने के लिए अच्छा माना जाता है। जरूरी नहीं कि इसे आप अपने नाम से ही खुलवाएं। इस अकाउंट को परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से खुलवाया जा सकता है। उस शख्स की 60 साल की उम्र के बाद ही यह अकाउंट मैच्योर होगा और इसका लाभ मिलेगा। हालांकि अगर आप अपनी पत्नी के नाम से इस अकाउंट को खुलवाते हैं तो उनके लिए विशेष छूट है और उनकी 65 साल की उम्र के बाद इसका लाभ मिल सकेगा।

ऐसे होगा 45 हजार रुपये महीने की पेंशन का इंतजाम

अगर आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है तो आपको यह अकाउंट तुरंत खुलवाना होगा। इस अकाउंट में हर महीने 5 हजार रुपये निवेश करने होंगे। यह निवेश पत्नी की 60 साल की उम्र तक यानी अगले 30 साल तक करना होगा। अगर इस पर औसतन रिटर्न 10 फीसदी सालाना मान लें तो 30 साल में 18 लाख रुपये निवेश होंगे। इस पर करीब 96 लाख रुपये ब्याज के मिल जाएंगे। इस प्रकार 30 साल में करीब 1.14 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा हो जाएगा। इसकी 60 फीसदी रकम यानी करीब 69 लाख रुपये इकट्ठे मिल जाएंगे। बाकी की 40 फीसदी रकम यानी करीब 45 लाख रुपये की एन्युटी मिल जाएगी। यानी इन 45 लाख रुपये से पेंशन शुरू हो जाएगी। इससे जिंदगीभर 45 हजार रुपये की पेंशन मिलती रहेगी।

टैक्स में भी सुविधा

NPS में निवेश करके आप टैक्स में भी छूट ले सकते हैं। यह छूट इस प्रकार है:

  • इनकम टैक्स की धारा 80C के अंतर्गत आप साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये की टैक्स में छूट ले सकते हैं।
  • अगर आप जॉब करते हैं और कंपनी की ओर से NPS में आपकी बेसिक सैलरी का अधिकतम 10% हिस्सा जमा कराया जाता है। यह 80CCD(2) के तहत पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है। यह छूट 80C के अतिरिक्त मिल जाती है।
  • अगर आप इसके अतिरिक्त कुछ रकम NPS मे जमा कराते हैं, तो उस पर आपको धारा 80CCD(1B) के तहत अधिकतम 50 हजार रुपये तक के निवेश पर अतिरिक्त छूट मिलती है।
  • ऑल सिटिजन्स मॉडल के तहत आने वाले लोग 80C के तहत अधिकतम 50 हजार रुपये तक के निवेश पर छूट का लाभ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टैक्स में छूट समेत 4 बड़े फायदे हैं लड़कियों के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने के, आज ही उठाएं लाभ

First published on: Jun 07, 2024 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें