---विज्ञापन---

मस्क देंगे JIO से भी सस्ता 5G इंटरनेट, ग्राहकों की तो मौज आ गई!

मस्क और अंबानी के बीच में एक बार फिर से घमासान देखने के लिए मिल सकता है। अगले साल भारत में मस्क की स्टारलिंक एंट्री करने जा रही है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 11, 2023 19:59
Share :
musk, jio, ambani vs musk,
Photo Credit: Google

बीते दिनों पहले खबर आई थी कि जल्द ही भारतीय मार्केट में एलन मस्क की एंट्री होने वाली है। जिसके लिए भारतीय सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। माना यह जा रहा है कि जनवरी 2024 में एलन मस्क अपनी कंपनी स्टारलिंक के साथ भारत में सर्विस की शुरुआत कर देंगे। जिसके बाद जिओ के साथ एलन मस्क टक्कर देते हुए नजर आएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि मस्क के आने के बाद टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर कितनी बदल सकती है।

जियो के पास है 55 फीसदी मार्केट शेयर

जैसा आप जानते हैं कि साल 2016 के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति आई है। जब से जियो ने अपनी फ्री सर्विस देने का ऐलान किया है। वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया सभी कंपनियां पीछे रह गईं और नतीजा यह हुआ कि आज जिओ के पास 55 फीसदी मार्केट शेयर है। दूसरे नंबर पर एयरटेल है। वोडाफोन-आइडिया तो अपने अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ रही है। अब जब मस्क आएंगे तो हो सकता है वो रिलायंस जिओ की स्ट्रैटेजी पर ही काम करते हुए नजर आएं।

---विज्ञापन---

कंपटीशन से ग्राहकों की आएगी मौज

वैसे भी एलन मस्क दुनिया के अमीर कारोबारी की लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं, पैसों की कोई कमी कंपनी के पास है नहीं। इसलिए एक रिस्क तो मस्क लेना चाहेंगे। अगर ऐसा होता है तो भारतीय ग्राहकों के लिए तो मौज ही मौज है। क्योंकि जितना कंपटीशन इससे बढ़ेगा उतना ही फायदा यूजर्स को होगा।

यह भी पढ़ें- दिवाली पर आई अडानी के लिए खुशखबरी, अमेरिका से आया शानदार गिफ्ट

---विज्ञापन---

साल भऱ में बन पाएगा मार्केट

हर दिन नए प्लान देखे जा सकते हैं, जो की आम आदमी के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। रिपोर्ट तो यह भी है कि मस्क मौजूदा चल रहे प्लान से सस्ते रेट अपने रख सकते हैं। लेकिन इसके लिए स्टारलिंक कंपनी को 1 साल बिना फायदे के अपनी सर्विस देनी होगी, तभी जाकर कुछ हद तक मार्केट शेयर कंपनी अपने पास कर पाएंगी।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 11, 2023 07:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें