---विज्ञापन---

Mulayam Singh Yadav’s Net Worth: कितने करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे मुलायम? बेटे अखिलेश से लोन लेने का किस्सा है खास

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 82 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। सपा अध्यक्ष और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 11, 2022 11:03
Share :

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 82 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। सपा अध्यक्ष और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे आदरणीय पिता जी और सभी के नेता अब नहीं रहे।’

अभी पढ़ें SBI Festive Offer: बैंक ने जनवरी 2023 तक सस्ते होम लोन की घोषणा की, लेकिन ये है पेंच

---विज्ञापन---

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को सैफई में होगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है। मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव अपने पीछे एक बड़ी राजनीतिक विरासत के साथ-साथ करोड़ों की संपत्ति भी छोड़ गए हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 तक मुलायम सिंह यादव के पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी।

---विज्ञापन---

मुलायम सिंह यादव- नेट वर्थ

साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव की ओर से दाखिल हलफनामे में उनकी संपत्ति की जानकारी दी गई थी। उनकी संपत्ति करीब 16.5 करोड़ रुपये थी। इस हलफनामे के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की संपत्ति 16,52,44,300 रुपये थी।

इस अचल संपत्ति के साथ उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी साधना यादव की सालाना आय 32.02 लाख रुपये है। नेता जी के पास 20,56,04,593 रुपये की संपत्ति थी और उनकी देनदारी दो करोड़ रुपये से अधिक यानी 2,20,55,657 रुपये थी। वित्तीय वर्ष 2017-18 में आईटीआर के अनुसार उनकी आय 32,02,615 रुपये, 2016 से 2017 में 31,87,656 रुपये, 2015 से 2016 में 28,38,642 रुपये, 2014-2015 में 36,05,768 रुपये और 2013 से 2014 में उनकी आय 19,16,997 रुपये थी।

बैंक डिपॉजिट और सोना

मुलायम सिंह यादव के पास जहां 16,75,416 रुपये नकद बताए गए। वहीं बैंकों, वित्तीय संस्थानों और एनबीएफसी में उनके पास 40,13,928 रुपये जमा थे। उनके पास कुल 9,52,298 रुपये की एलआईसी और अन्य बीमा पॉलिसियां भी थीं। गहनों की बात करें तो उनके पास 7.50 किलो सोना था, जिसकी कीमत 2,41,52,365 रुपये है। उनके पास इटावा और अन्य जगहों पर 7,89,88,000 रुपये की कृषि भूमि भी थी। गैर-कृषि भूमि में 1,44,60,000 रुपये की संपत्ति शामिल है। यूपी में उनकी आवासीय संपत्ति की कीमत 6,83,84,566 रुपये है।

अभी पढ़ें Dilli Haat में स्टाल आवंटन के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया, आप भी ऐसे करें अप्लाई

अपने बेटे से लिया कर्ज

हलफनामे में मुलायम सिंह यादव की ओर से बताया गया कि उनके पास कोई कार नहीं है और उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव से 2,13,80,000 रुपये का कर्ज भी लिया था। आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को यूपी के इटावा जिले में स्थित सैफई गांव में एक साधारण परिवार में हुआ था। मुलायम सिंह यादव राजनीति में आने से पहले शिक्षक थे, लेकिन अध्यापन छोड़कर राजनीति में आए और बाद में समाजवादी पार्टी का गठन किया।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 10, 2022 05:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें