---विज्ञापन---

SBI Festive Offer: बैंक ने जनवरी 2023 तक सस्ते होम लोन की घोषणा की, लेकिन ये है पेंच

SBI Home Loan Rates: चल रहे त्योहारी सीजन के बीच, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने होम लोन पर 15 बेसिस पॉइंट से 30 बेसिस पॉइंट तक की छूट देने की घोषणा की है। 4 अक्टूबर को लागू हुआ यह ऑफर 31 जनवरी, 2023 तक वैध रहेगा। अब तक, एसबीआई होम लोन के लिए ब्याज […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 11, 2022 11:03
Share :

SBI Home Loan Rates: चल रहे त्योहारी सीजन के बीच, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने होम लोन पर 15 बेसिस पॉइंट से 30 बेसिस पॉइंट तक की छूट देने की घोषणा की है। 4 अक्टूबर को लागू हुआ यह ऑफर 31 जनवरी, 2023 तक वैध रहेगा। अब तक, एसबीआई होम लोन के लिए ब्याज दरें 8.55% से 9.05% के बीच हैं। हालांकि, सबसे कम दर और सस्ती ईएमआई का लाभ पाने के लिए, किसी को अपना सिबिल (CIBIL) स्कोर बेहतर बनाए रखना होगा।

अभी पढ़ें Gold Price Update: करवा चौथ से पहले 5080 रुपये सस्ता हुआ सोना, अब 30000 से भी कम में खरीदें गोल्ड

---विज्ञापन---

एसबीआई होम लोन रेट

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, ‘फ्लोर रेट: ईबीआर (यानी 8.40%) से 15 बीपीएस कम, ईबीआर वर्तमान में- 8.55%। रियायती दरों में महिला उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत और विशेषाधिकार, शौर्य और अपोन घर के लिए वेतन खाताधारकों के लिए उपलब्ध 5 बीपीएस रियायत शामिल है। एलटीवी के लिए 30 लाख तक के ऋण के लिए 10 बीपीएस का प्रीमियम >80% और <=90% अब तक वसूला जाता रहेगा।’

नीचे दी गई एसबीआई वेबसाइट के अनुसार एनआरआई, गैर-वेतनभोगी, विशेषाधिकार प्राप्त, शौर्य और अपॉन घर सहित नियमित होम लोन के लिए दरों की जांच करें। इस त्योहारी सीजन के लिए, एसबीआई ने अपने फ्लोर रेट को 8.55% के ईबीआर की तुलना में 15 आधार अंकों से घटाकर 8.40% कर दिया है।

---विज्ञापन---

CIBIL SCORE > = 800

800 या उससे अधिक के CIBIL स्कोर वाले ग्राहकों को अब 8.40% की ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

सिबिल स्कोर 750-799

750 और 799 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को 25 आधार अंक की छूट मिलेगी, जिससे उनकी दर 8.65% से घटकर 8.40% हो जाएगी।

सिबिल स्कोर 700-749

700-749 के सिबिल स्कोर वाले ग्राहक अब 8.55% की ब्याज दर पर लोन प्राप्त करेंगे।

सिबिल स्कोर 650 से नीचे

650 और 600 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए, ब्याज दर 8.85% है; 550 और 649 के बीच स्कोर करने वालों के लिए, यह 9.05% है; और NTC/NO CIBIL/-1 रेटिंग वाले लोगों के लिए, यह 8.75% है।

अभी पढ़ें Mulayam Singh Yadav’s Net Worth: कितने करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे मुलायम? बेटे अखिलेश से लोन लेने का किस्सा है खास

एसबीआई टॉप-अप लोन रेट

त्योहारी सीजन के दौरान, एसबीआई 700 से अधिक या 800 के बराबर क्रेडिट स्कोर पर 15 आधार अंकों की रियायत दे रहा है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 10, 2022 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें