---विज्ञापन---

Jio World Plaza Mall: भारत का सबसे बड़ा लग्जरी मॉल इस शहर में 1 नवंबर से होगा शुरू, मिलेंगे कई टॉप ब्रांड्स

Jio World Plaza Mall: रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से 1 नवंबर 2023 को भारत का पहला बड़ा लग्जरी मॉल शुरू किया जाने वाला है। आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 31, 2023 16:47
Share :
Jio world plaza shops, Jio world plaza opening date, Jio world plaza kurla complex, jio world center, jio mall, jio world centre events, jio world centre location, jio world drive, mumbai, indias fisrt luxury mall

Jio World Plaza Mall: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अन्य सेक्टर में भी कंपनी उतरने की तैयारी में है जबकि, कुछ में कंपनी की एंट्री हो चुकी है। ऑनलाइन क्षेत्र में अपनी जगह बनाने के साथ कंपनी अब देश का पहला लग्जरी मॉल लाने के लिए तैयार है। जी हां, रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से 1 नवंबर 2023 को भारत का पहला बड़ा लग्जरी मॉल शुरू किया जाने वाला है। इस मॉल में आपको कई एक से बढ़कर एक ब्रांड देखने को मिलेंगे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स भी शामिल होंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

भारत का पहला बड़ा लग्जरी मॉल

रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत का पहला बड़ा लग्जरी मॉल (India’s Largest Luxury Mall) शुरू करने जा रहा है। इसका नाम जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल (Jio World Plaza Mall) होगा। 1 नवंबर को जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल की मुंबई में शुरुआत की जाएगी। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Jio New Mall Opening in Mumbai) में जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल को खोला जाएगा।

---विज्ञापन---

लग्जरी शॉपिंग का मिलेगा अनुभव

मॉल देखने में जितना लग्जरी होगा उतना ही शॉपिंग के मामले में भी आपको लग्जरी अनुभव प्रदान करने वाला रहेगा। जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल में कई ब्रांड ऐसे होंगे जिन्हें या तो आप सिर्फ ऑनलाइन चर्चाओं में सुना होगा या भारत के अलावा अन्य देशों में इनका नाम चर्चित रहा होगा।

मॉल में मिलेंगे कई ब्रांड्स 

आपको ऐसे ब्रांड्स के स्टोर इस मॉल में देखने को मिलेंगे, जो ऑनलाइन माध्यम या देश के बाहर ही उपलब्ध हैं। जैसे- फैशन हाउस लुईस वुइटन (Louis Vuitton), Gucci, Dior, मनीष मल्होत्रा, पॉटरी बार्न, वर्ल्ड फेमस ज्वैलर्स कार्टियर (Cartier) और बुल्गारी (Bulgari) ब्रांड भी होंगे। Bulgari Brand भारतीय बाजार में पहली बार आ रहा है। मॉल की अन्य सर्विसों की अगर बात करें तो यहां व्यक्तिगत दुकानदारों, वीआईपी द्वारपाल, विवाह द्वारपाल और कुली जैसी भी दी जाएंगी।

---विज्ञापन---

वर्तमान में कुछ ही लग्जरी शॉपिंग जगहें

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में देश में सिर्फ कुछ ही लग्जरी शॉपिंग जगहें हैं। इनमें यूबी सिटी (UB City), डीएलएफ एम्पोरियो (DLF Emporio), फीनिक्स पैलेडियम (Phoenix Palladium) और द चाणक्य (The Chanakya) आदि शामिल हैं। इससे पहले कुछ ही फाइव स्टार होटलों में लग्जरी ब्रांड्स के लिमिटेड ऑप्शन थे। वहीं, अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल से भारत में ब्रांड्स के साथ लग्जरी मॉल में एक नया अनुभव देखने को मिल सकता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Oct 31, 2023 04:47 PM
संबंधित खबरें