IRCTC International Tour Package Bhutan : अगर आप भी इंटरनेशनल टूर का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए सस्ते में विदेश घुमने का शानदार प्लान लेकर आया है। दरअसल आईआरसीटीसी यह टूर पैकेज IRCTC) भारत समेत दुनिया भर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर किफायती रेट पर तरह-तरह का टूर पैकेज लेकर आता रहता है। इसी कड़ी में आईआरसीटी भूटान के लिए सस्ते में इंटरनेशनल टूर पैकेज लेकर आया है।
कुल 8 दिन और 7 रातों के इस टूर पैकेज की शुरुआत 12 अक्तूबर 2023 को चैंगलपट्टू, चेन्नई, मदुरै और तांबरम से हो रही है। इसके बाद यात्रियों के अगरतला रेलवे स्टेशन से कंचनजंगा एक्सप्रेस से कूचबिहार ले जाया जाएगा। फिर यहां से भूटान के सफर की शुरुआत होगी।
इस टूर पैकेज में पर्यटकों को भूटान की प्रसिद्ध जगहें जैसे थिम्पू (Thimphu), पुनाखा (Punakha) और पारो (Paro) जैसी जगह घूमने का मौका मिलेगा।
और पढ़ें – IRCTC लाया केरल घूमने का शानदार पैकेज, जानें किराया समेत तमाम जानकारी
इस टूर पैकेज के दौरान आप टेंशन फ्री होकर प्रकृतिक रुप से सुंदर भूटान के प्रसिद्ध जगहों की सैर कर सकेंगे। इस टूर पैकज में आईआरसीटीसी आपके लिए होटल में रुकने के व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, तीनों की व्यवस्था कराएगा। साथ ही भुटान में धूमने के लिए एसी बस की भी व्यवस्था IRCTC की तरह से कराई जाएगी।
8 दिन और 7 रात के इस टूर पैकेज में आपको भूटान की कई ऐतिहासिक जगहों को देखने का मौका मिलेगा। इस टूर पैकेज के लिए आईआरसीटी ने एक यात्री के लिए 71 हजार 369 रुपये, जबकि एक साथ दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति 51 हजार 839 रुपये और तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 50 हजार 274 रुपये शुल्क तय किया है।
और पढ़ें – IRCTC लाया केरल घूमने का शानदार पैकेज, जानें किराया समेत तमाम जानकारी
अगर आप भी आईआरसीटीसी के इस इंटरनेशनल टूर पैकेज के तहत भूटान दर्शन करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर कर खुद अपना टिकट बुक कर सकते हैं।
और पढ़ें – यूपी वालों के लिए IRCTC का धांसू पैकेज, टेंशन फ्री होकर अंडमान-निकोबार घूमने का मौका
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें