IRCTC Christmas 2023 Tour Package: इस बार की क्रिसमस पार्टी आप कहां सेलिब्रेट करना चाहते हैं? अगर भारत के अलावा कहीं विदेश जाने की सोच रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपको ऐसा मौका दे रहा है। क्रिसमस पार्टी करने के लिए आप भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के सिंगापुर और मलेशिया टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। पैकेज में आपको आने-जाने, रहने, खाने-पीने समेत अन्य सुविधाओं का फायदा मिलेगा। आइए IRCTC के क्रिसमस स्पेशल सिंगापुर और मलेशिया पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्रिसमस स्पेशल सिंगापुर और मलेशिया पैकेज
आईआरसीटीसी की ओर से क्रिसमस स्पेशल पैकेज ऑफर किया जा रहा है। इस पैकेज में सिंगापुर और मलेशिया टूर करवाया जाएगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट पर NLO11 कोड नंबर के साथ सिंगापुर और मलेशिया का स्पेशल क्रिसमस पैकेज लिस्टेड है।
Feel the merry atmosphere on the Christmas Special #Singapore And #Malaysia Ex #Lucknow (NLO11) #tour starting on 24.12.2023.
Book now on https://t.co/EnvzrnA1Hw#Travel pic.twitter.com/lR4DrJqLGl
---विज्ञापन---— IRCTC (@IRCTCofficial) September 8, 2023
IRCTC Christmas Special Package Cost
आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर क्रिसमस स्पेशल सिंगापुर और मलेशिया (IRCTC Christmas Special Singapore & Malaysia Package Cost) पैकेज के बारे में जानकारी दे रखी है। होटल में ठहरने के हिसाब से पैकेज की कीमत अलग-अलग है। अगर आप रूम में अकेले रहना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। जबकि, डबल और ट्रिपल शेयरिंग की कीमत के जैसी है।
- सिंगल बुकिंग की कीमत 166100 रुपये है।
- दो लोगों के लिए पैकेज की कीमत 141000 रुपये है।
- तीन लोगों के लिए पैकेज की कीमत 141000 रुपये है।
- 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ पैकेज की कीमत 134200 रुपये है।
- बिना बेड के 2 से 11 साल के बच्चों के लिए पैकेज की कीमत 111200 रुपये है।
आईआरसीटीसी के सिंगापुर और मलेशिया पैकेज के साथ आप विदेशी यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। क्रिसमस स्पेशल सिंगापुर और मलेशिया पैकेज 6 रात और 7 दिन के साथ है। पैकेज में होटल में रहना, सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और रात का डिनर मुफ्त है। इसके अलावा टूर गाइड और ट्रैवल बीमा का फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- IRCTC दे रहा है सस्ते में वैष्णो देवी दर्शन पैकेज
आईआरसीटीसी के तहत लखनऊ से सिंगापुर और मलेशिया टूर करवाया जाएगा। आप चाहें तो दिल्ली के हवाई अड्डे से बोर्डिंग कर सकते हैं। डिटेल्स में जानने के लिए आप लिंक पर भी क्लिक (IRCTC Christmas Singapore and Malaysia Special Tour Package) कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IRCTC ने पेश किया Thailand Tour Package, जानिए कीमत