---विज्ञापन---

₹1159 करोड़ के दो बड़े बोर्ड के IPO अगले सप्ताह खुलेंगे, क्या देंगे फायदा? पढ़ें- सभी डिटेल्स

IPO Watch: दो मुख्य बोर्ड इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPOs)- ideaForge Technology IPO और Cyient DLM IPO अगले सप्ताह प्राथमिक बाजार में आने वाले हैं। आगामी IPO का मूल्य ₹1159 करोड़ होगा क्योंकि ideaForge IPO का लक्ष्य ₹567 करोड़ जेनरेट करना है जबकि Cyient DLM IPO का लक्ष्य अपने शुरुआती ऑफर से ₹592 करोड़ जेनरेट करना […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 24, 2023 13:15
Share :

IPO Watch: दो मुख्य बोर्ड इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPOs)- ideaForge Technology IPO और Cyient DLM IPO अगले सप्ताह प्राथमिक बाजार में आने वाले हैं। आगामी IPO का मूल्य ₹1159 करोड़ होगा क्योंकि ideaForge IPO का लक्ष्य ₹567 करोड़ जेनरेट करना है जबकि Cyient DLM IPO का लक्ष्य अपने शुरुआती ऑफर से ₹592 करोड़ जेनरेट करना है।

दोनों आगामी IPO को BSE और NSE पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है और दोनों कंपनियों के शेयर आज ग्रे मार्केट में व्यापार के लिए उपलब्ध हैं। बाजार के जानकारों के अनुसार, ideaForge Technology लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹500 प्रति शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं, जबकि Cyient DLM शेयर की कीमत आज ग्रे मार्केट में ₹110 प्रति शेयर प्रीमियम पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

ideaForge IPO

आइडियाफॉर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 26 जून 2023 यानी अगले हफ्ते सोमवार को खुलने जा रहा है। सार्वजनिक निर्गम 29 जून 2023 यानी गुरुवार तक बोली के लिए खुला रहेगा।

ड्रोन निर्माता कंपनी ने आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी आईपीओ की कीमत ₹638 से ₹672 प्रति इक्विटी शेयर तय की है। बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार आइडियाफॉर्ज आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹500 है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट सार्वजनिक निर्गम से लगभग 75 प्रतिशत लिस्टिंग लाभ की उम्मीद कर रहा है, जबकि सार्वजनिक निर्गम अभी तक बोली के लिए नहीं खुला है।

---विज्ञापन---

ड्रोन निर्माता कंपनी पहले ही एंकर निवेशकों से ₹255 करोड़ जुटा चुकी है। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को कहा कि उसने सोमवार को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलने वाली शुरुआती शेयर बिक्री से पहले एंकर निवेशकों से ₹255 करोड़ जुटाए हैं।

Cyient DLM IPO

Cyient DLM लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 27 जून 2023 यानी अगले हफ्ते मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। सार्वजनिक पेशकश 30 जून 2023 यानी अगले सप्ताह शुक्रवार तक बोली के लिए खुली रहेगी।

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी ने अपने सार्वजनिक ऑफर का प्राइस बैंड ₹250 से ₹265 प्रति यूनिट तय किया है। बाजार के जानकारों के अनुसार, साइएंट डीएलएम आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹110 प्रति इक्विटी शेयर है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट सार्वजनिक पेशकश से लगभग 40 प्रतिशत लिस्टिंग प्रीमियम की उम्मीद कर रहा है जब इसे सदस्यता के लिए खोला जाना बाकी है।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Jun 24, 2023 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें